18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मामूली खराबी से महंगी मशीन महीनों से बंद

गोपालगंज : सदर अस्पताल में आपात स्थिति से निबटने के लिए बनाये गये आइसीयू को ऑक्सीजन की जरूरत है. ऑक्सीजन के अभाव यहां मरीजों की जान पर खतरा है. खास कर गंभीर मरीज का चाह कर भी डॉक्टर समुचित इलाज नहीं कर पा रहे हैं. आइसीयू की इस दुर्दशा के लिए जिम्मेवार अधिकारी की चुप्पी […]

गोपालगंज : सदर अस्पताल में आपात स्थिति से निबटने के लिए बनाये गये आइसीयू को ऑक्सीजन की जरूरत है. ऑक्सीजन के अभाव यहां मरीजों की जान पर खतरा है. खास कर गंभीर मरीज का चाह कर भी डॉक्टर समुचित इलाज नहीं कर पा रहे हैं. आइसीयू की इस दुर्दशा के लिए जिम्मेवार अधिकारी की चुप्पी भारी पड़ रही है.
मरीजों की जान की परवाह भी शायद अस्पताल के जिम्मेवार अधिकारी को नहीं है. 60 लाख रुपये खर्च कर आइसीयू की शुरुआत तो की गयी, लेकिन अधिकारियों की अनदेखी के कारण आइसीयू अब जानलेवा बना हुआ है. खास कर दिल के मरीज, हार्ट, दामा, बीपी से अटैक होनेवाले मरीजों को आइसीयू में भरती कराना जोखिम भरा होगा. पिछले चार माह से ऑक्सीजन की वायर की पाइप, सिलिंडर और अन्य उपकरण मामूली गड़बड़ी के कारण बेकार पड़े हैं.
भरती हैं हार्ट के दो मरीज
सदर अस्पताल के आइसीयू में शनिवार को दो मरीज भरती मिले. दोनों मरीज हार्ट के पेशेंट बताये गये. दोनों की स्थिति गंभीर थी. ऑक्सीजन जैसे-तैसे मरीजों को दिया जा रहा था. इमरजेंसी कक्ष का ऑक्सीजन सिलिंडर आइसीयू में रखा गया था. ऑक्सीजन सिलिंडर का रेगुलेटर नहीं था. भरती मरीजों के साथ कभी भी धोखा हो सकता है.
उपकरण भी हुए खराब
आइसीयू में महंगी मशीन लगायी गयी है. ताकि, मरीजों को बेहतर सुविधा का लाभ मिल सके. लेकिन, मामूली खराबी के कारण उपकरण महीनों से काम नहीं कर रहा है. ऑक्सीजन दिये जाने से लेकर मरीज की जांच तक की सुविधा बदहाल है. इसके कारण चिकित्सक भी उपकरणों का इस्तेमाल करने से परहेज करने लगे हैं.
विभाग नहीं दे रहा ध्यान
वर्ष 2013 के जून में सदर अस्पताल में आइसीयू खुला. डीएम कृष्ण मोहन ने इसका उद्घाटन किया था. तब लोगों को सदर अस्पताल में बेहतर सुविधा मिलने की उम्मीद जगी थी. स्वास्थ्य विभाग ने यह दावा किया था कि गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोगों का इलाज आइसीयू में किया जायेगा. लेकिन, आइसीयू की व्यवस्था को देख विभाग के दावे की पोल खुलने लगी है.
खराबी की नहीं है सूचना
आइसीयू में तकनीकी खराबी की सूचना नहीं है. अगर ऐसी बात है, तो तत्काल इंजीनियर को बुला कर दुरुस्त कराया जायेगा. आइसीयू के मरीजों को हर हाल में सुविधाएं उपलब्ध करायी जायेंगी.
डॉ विभेष प्रसाद सिंह,
मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें