– थाने की परिधि है 42 किलोमीटर- पांच जिलों की सीमा पर है अवस्थित -तीन साल में आधा दर्जन नक्सली वारदातसंवाददाता, बैकुंठपुरगोपालगंज जिले का नक्सलग्रस्त थाना तथा अतिसंवेदनशील इलाका होने के कारण बैकुंठपुर को इंस्पेक्टर थाना बनाने की दरकार है. चर्चा है कि हथुआ, बरौली व कटेया नगर पंचायतों में इंस्पेक्टर की पोस्टिंग को लेकर पुलिस विभाग ने पहल की है. बरौली से 30 किलोमीटर की दूरी पर अवस्थित बैकुंठपुर थाने की परिधि 42 किलोमीटर की है. यहां भी इंस्पेक्टर की पोस्टिंग अति आवश्यक है. पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, मुजफ्फरपुर, सारण व सीवान जिलों सहित पांच जिलों की सीमा पर अवस्थित इस थाना क्षेत्र में तीन वर्षों के दौरान आधा दर्जन नक्सली वारदात हो चुकी है, जबकि दर्जनों चोरी, डकैती, लूट, अपहरण व हत्या की घटनाएं हुई हैं. पिछले साल क्राइम कंट्रोल को लेकर यहां इंस्पेक्टर द्विवेदी फणिभूषण को प्रतिनियुक्त किया गया था, जिससे इलाके में आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण हुआ था.
बैकुंठपुर को भी चाहिए इंस्पेक्टर थाना
– थाने की परिधि है 42 किलोमीटर- पांच जिलों की सीमा पर है अवस्थित -तीन साल में आधा दर्जन नक्सली वारदातसंवाददाता, बैकुंठपुरगोपालगंज जिले का नक्सलग्रस्त थाना तथा अतिसंवेदनशील इलाका होने के कारण बैकुंठपुर को इंस्पेक्टर थाना बनाने की दरकार है. चर्चा है कि हथुआ, बरौली व कटेया नगर पंचायतों में इंस्पेक्टर की पोस्टिंग को लेकर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement