गोपालगंज : रमजान के पाक महीने की शुरु आत हो गयी है. इस दौरान महीने भर मुसलिम इलाकों में चहल–पहल है. अकीदतमंद दिन भर रोजा रख कर अल्लाह की इबादत कर रहे हैं. शाम की नमाज के बाद इफ्तार किया जा रहा है.
मगर शहर के पुरानों मोहल्लों में अब तक प्रशासन की ओर से साफ–सफाई का कोई इंतजाम नहीं किया जा सका है. नतीजतन जगह–जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है . उनसे उठने वाली बदबू से सांस लेना मुहाल है. सबसे खराब हालत जंगलिया चौराहा और बड़ी सब्जी मंडी की है.
कूड़े से उठने वाली सडांध के चलते इन रास्तों से होकर गुजरना मुश्किल है.बडी सब्जी मंडी : सब्जीमंडी की बड़ी मसजिद के आस–पास जगह–जगह कूड़े का अंबार लगा हुआ है. नालियां भी हफ्तों से साफ नहीं हुई, जिसमें शिल्ट जमा होने से बदबू उठ रही है.
जंगलिया चौराहा : चौराहे पर कूड़े का ढेर लगा हुआ है. मुहल्लेवालों का कहना है कि यहां महीनों से कूड़े का उठाव नहीं हुआ है. पानी बरसने के बाद वह सड़ रहा है और उससे उठने वाली बदबू से सांस लेना मुश्किल है.
दरगाह रोड : दरगाह रोड इलाके की सफाई व्यवस्था भी पटरी से उतर चुकी है. जगह–जगह कूड़े के ढेर लगे हुए हैं. मुहल्लेवालों का कहना है कि सफाई कर्मचारी आते हैं तो सिर्फ झाड़ू लगा कर चले जाते हैं. कूड़े को नहीं हटाया जाता, जो फिर सड़कों पर फैल जाता है.
जंगलिया : जंगलिया मोहल्ले की गालियों की हालत खस्ता है. यहां की नालियां टूटी हुई हैं. गंदा पानी गलियों में फैला हुआ. स्थानीय लोगों की शिकायत के बावजूद नाले की मरम्मत नहीं करायी गयी है.