बरौली (नगर). प्रखंड के उत्क्रमित मिडिल स्कूल, बखरौर जदी में छात्रों ने हंगामा किया. आक्रोशित छात्र मिड-डे मील में अनियमितता का आरोप लगा रहे थे. इस मामले को लेकर मुगल बिरैचा पंचायत की मुखिया रेशमी देवी ने एमडीएम प्रभारी से शिकायत की.
शनिवार को विद्यालय में पहुंचे एमडीएम प्रभारी राजीव कुमार ने जांच की. साथ ही छात्रों से पूछताछ की. उन्होंने बताया कि मिड-डे मील में मेनू के अनुसार भोजन नहीं बना था. इसके कारण छात्रों ने विरोध कर हंगामा किया था. विद्यालय के प्रधानाध्यापक को मिड-डे मील योजना में सुधार लाने का निर्देश दिया गया.