भोरे-कटेया व विजयीपुर में बनेगी 13 नयी सड़कें संवाददाताभोरे. वर्ष 2015 भोरे ,कटेया व विजयीपुर प्रखंडों के लिए सड़कों की सौगात लेकर आ रहा है. वर्ष 2015 की शुरुआत में ही तीनों प्रखंडों में 13 नयी सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार है. इन सड़कों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सभी सड़कें भोरे के विधायक डॉ इंद्रदेव मांझी के प्रयास से बनंेगी. विधायक ने बताया कि गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने की प्रक्रिया को पूरी की गयी है. भोरे विधान सभा क्षेत्र के लगभग सभी गांवों को मुख्य सड़क से जोड़ने का प्रयास है. सड़क के निर्माण के लिए राशि स्वीकृत हो चुकी है. भोरे प्रखंड में छह सड़कों का चयन किया गया है, वहीं कटेया में चार एवं विजयीपुर में तीन सड़कें बनेंगी.इन सड़कों का होगा निर्माण प्रखंड का नाम भोरेभिंगारी -मिश्रौली रोड से नया गांव तक – 1.6 करोड़भिंगारी मिश्रौली रोड से खालगांव तक – 1.47 करोड़हाता टोला से बौधिया तक – 2.87 करोड़मेन रोड से रामपुर परिबद्ध तक – 1.90 करोड़छोटकी सिसई से भटवलिया तक – 1.23 करोड़रघुनाथपुर से जैतपुर डीह तक – 2.4 करोड़प्रखंड का नाम कटेया पकहां रोड़ से चकिया तक – 0.99 करोड़बेलही डीह से पकड़ी डीह तक – 1.64 क रोड़क टेया बगही से नेउरी खास तक – 1.71 करोड़रामदास बगही से डीह बगही तक – 2.64 करोड़प्रखंड का नाम विजयीपुर अहियापुर मुसहरी रोड से बेलवनिया तक – 2.78 करोड़अहियापुर रोड से सेमरही तक – 1.90 करोड़देवरिया रोड से रामपुर यादव टोला तक – 1.45 करोड़
नये वर्ष में विधायक ने दी सड़कों की सौगात
भोरे-कटेया व विजयीपुर में बनेगी 13 नयी सड़कें संवाददाताभोरे. वर्ष 2015 भोरे ,कटेया व विजयीपुर प्रखंडों के लिए सड़कों की सौगात लेकर आ रहा है. वर्ष 2015 की शुरुआत में ही तीनों प्रखंडों में 13 नयी सड़कों के निर्माण का प्रस्ताव तैयार है. इन सड़कों के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. सभी सड़कें […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement