सदर अस्पताल : सांसत में हैं मरीज
गोपालगंज : सदर अस्पताल में इलाज कराने आनेवाले मरीजों की जिंदगी यहां भी सांसत में है.मरीजों को जहां अपनी बीमारी से तड़पना पड़ रहा है, वहीं अस्पताल की कुव्यवस्था से उनकी जिंदगी सांसत के बीच गुजर रही है.
अस्पताल में डायरिया , बुखार , मलेरिया ,टायफायड ,कालाजार , हर्ट व टीबी सहित कई बीमारियों, सड़क दुर्घटना एवं मारपीट के घायल मरीज अपने इलाज के लिए सदर अस्पताल में पहुंचते है. इन मरीजों का इलाज भले ही सदर अस्पताल में होती है उन्हें अपने दर्द और पीड़ा से तो राहत मिलती, लेकिन अस्पताल की कुव्यवस्था से मरीज कराह रहे होते हैं.
गुरुवार के दिन भी कुछ ऐसा ही नजारा दिख रहा था. सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में भरती कई मरीज ऊमस और गरमी से परेशान रहे. लो वोल्टेज की समस्या से फैन नहीं चल रही थी. मरीजों को हाथ पंखे के सहारे गरमी से जूझना पड़ रहा था. वहीं बेडों पर चादर भी नहीं थी.
वार्ड की गंदगी से मरीज सांस लेने में भी कठिनाई महसूस कर रहे थे. मरीजों के साथ उनके परिजन भी परेशान थे. अस्पताल प्रबंधन मरीजों की इस दुर्दशा पर कभी ध्यान भी नहीं दिया.
नतीजा यह है कि अस्पताल में कुव्यवस्थाओं का आलम बढ़ते जा रहा है और मरीजों की जिंदगी सांसत में कटती जा रही है.