गोपालगंज : अब शिक्षकों के वेतन का भुगतान ऑनलाइन होगा . शिक्षकों को अपने वेतन भुगतान के लिए नियोजन इकाई पंचायत सचिव और मुखिया की गणोश परिक्रमा नहीं करनी होगी.शिक्षा विभाग ने शिक्षकों के भुगतान के लिए ऑनलाइन व्यवस्था करने में जुटी हुई है.
डीपीओ स्थापना बीएन सिंह ने बताया कि जिले के सभी पंचायत ,प्रखंड, नगर, शिक्षकों का बैंक खाता खोलवा लिया गया है, जिनमें 234 पंचायत नियोजन इकाई ,14 प्रखंड नियोजन इकाई एवं 4 नगर पंचायत नियोजन इकाई के साथ साथ 7177 पंचायत व प्रखंड शिक्षक के साथ साथ 343 नगर शिक्षकों का खाता भी उत्तर बिहार क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक के विभिन्न शाखओं में खोली गयी है.
अब इन शिक्षकों के भुगतान के लिए विभाग के सीधे राशि नियोजन इकाई के खाते में आयेगी, जहां से नियोजन इकाई के द्वारा सभी शिक्षकों के व्यक्तिगत खाते में राशि को स्थानांतरित किया जायेगा.