21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्थानांतरित शिक्षक नहीं होंगे विरमित

गोपालगंज. प्रारंभिक विद्यालयों के 15 नवंबर से नौ दिसंबर तक स्थानांतरित शिक्षक अब विरमित नहीं किये जयंेगे. इसको लेकर डीइओ अशोक कुमार ने सभी बीइओ को पत्र भेजा है. पत्र के अनुसार निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में पोशाक तथा छात्रवृत्ति वितरण की तिथि घोषित कर दी गयी है. राशि निकासी […]

गोपालगंज. प्रारंभिक विद्यालयों के 15 नवंबर से नौ दिसंबर तक स्थानांतरित शिक्षक अब विरमित नहीं किये जयंेगे. इसको लेकर डीइओ अशोक कुमार ने सभी बीइओ को पत्र भेजा है. पत्र के अनुसार निर्देश के आलोक में जिले के सभी प्रारंभिक विद्यालयों में पोशाक तथा छात्रवृत्ति वितरण की तिथि घोषित कर दी गयी है. राशि निकासी का दायित्व संबंधित पदाधिकारी को दी गयी है. इसमें विद्यालय के वरीय शिक्षक एवं प्रभारी भी शामिल हैं. इस परिस्थिति में पोशाक तथा छात्रवृत्ति राशि की निकासी एवं वितरण पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने की आशंका है. इसके कारण डीइओ ने आदेश निर्गत किया है कि तत्काल प्रभाव से उक्त तिथि के दौरान स्थानांतरित शिक्षक विरमित नहीं किये जायेंगे. पोशाक व छात्रवृत्ति राशि वितरण के बाद संबंधित प्रधानाध्यापक से अनापत्ति प्रमाणपत्र प्राप्त करने के बाद ही आदेश निर्गत किया जायेगा. पत्र के अनुसार, प्रतिकूल प्रभाव पड़ने पर सारी जवाबदेही बीइओ की होगी. डीइओ ने इसकी सूचना सभी डीपीओ तथा स्थानांतरित शिक्षकों को दे दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें