Advertisement
शिक्षकों की है कमी, कैसे होगी पढ़ाई
गोपालगंज : राम स्वरूप सिंह उच्चतर कन्या माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं संसाधनों की कमी से जूझ रही हैं. विद्यालय की बाउंड्री नहीं होने के कारण आते-जाते मनचलों से छात्राएं भयभीत रहती हैं. विद्यालय में शिक्षकों के अभाव के कारण पठन-पाठन का कार्य अधूरा है. प्रभात खबर द्वारा विद्यालय में लगाये गये चौपाल में खास कर […]
गोपालगंज : राम स्वरूप सिंह उच्चतर कन्या माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं संसाधनों की कमी से जूझ रही हैं. विद्यालय की बाउंड्री नहीं होने के कारण आते-जाते मनचलों से छात्राएं भयभीत रहती हैं. विद्यालय में शिक्षकों के अभाव के कारण पठन-पाठन का कार्य अधूरा है.
प्रभात खबर द्वारा विद्यालय में लगाये गये चौपाल में खास कर इंटर की छात्राएं और शिक्षकों ने खुल कर अपनी समस्याएं रखीं. चौपाल के अंतर्गत छात्राओं ने बताया कि गणित, विज्ञान, अंगरेजी सहित छह विषयों के शिक्षक नहीं हैं. इससे इन विषयों की पढ़ाई करना कठिन हो गयी है. विद्यालय में न साइकिल स्टैंड है, न कॉमन रूम. बाउंड्री वाल नहीं होने से छात्राएं अपने को असुरक्षित महसूस करती हैं. छात्राओं का कहना था कि विद्यालय पहुंचने के लिए जो संपर्क पथ है, उसमें पानी भरा रहता है, प्रायोगिक ज्ञान लैब नहीं चलने के कारण न हो पाता है. छात्राओं ने इसके लिए सरकार और प्रशासन की व्यवस्था को दोषी ठहराया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement