18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गीता पढ़े व बच्चों को भी पढ़ाएं : उपाध्याय

गोपालगंज. जिला मुख्यालय के गीता मानस मंदिर में गीता जयंती समारोह का आयोजन किया गया. सामारोह को संबोधित करते हुए मंदिर के सचिव उपेंद्र नाथ उपाध्याय ने कहा कि श्रीमद् भागवत गीता आज भी प्रासंगिक है. मनुष्य के जीवन में गीता मैनेजमेंट गुरु की भूमिका में है. ऐसे में गीता को हमें पढ़ना चाहिए और […]

गोपालगंज. जिला मुख्यालय के गीता मानस मंदिर में गीता जयंती समारोह का आयोजन किया गया. सामारोह को संबोधित करते हुए मंदिर के सचिव उपेंद्र नाथ उपाध्याय ने कहा कि श्रीमद् भागवत गीता आज भी प्रासंगिक है. मनुष्य के जीवन में गीता मैनेजमेंट गुरु की भूमिका में है. ऐसे में गीता को हमें पढ़ना चाहिए और बच्चों को भी पढ़ाना चाहिए. उन्होंने कहा कि गीता में कर्म योग, ज्ञान, योग एवं भक्ति योग का अद्भुत समन्वय है. मनुष्य अपनी इच्छा एवं सुविधा के अनुसार किसी भी मार्ग से गंतव्य तक पहुंच सकता है. शिक्षक प्रभात मणि त्रिपाठी ने कहा कि मोह सभी समस्याओं की जड़ है. मोह ग्रस्त अर्जुन के पश्नों के उत्तर के माध्यम से भगवान श्रीकृष्ण ने संपूर्ण मानव समाज को मार्ग दर्शन दिये हैं. इस मौके पर कुमार संजय, अधिवक्ता देवेंद्र तिवारी, विमल कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें