18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आठ की शाम, कौमी एकता के नाम

– केशोपुर में होगा कवि सम्मेलन सह मुशायरा- देश की नामचीन उर्दू-हिंदी की हस्तियां करेंगी शिरकतसंवाददाता, गोपालगंजआठ दिसंबर की शाम कौमी एकता की संदेश देगी. केशोपुर कवि सम्मेलन और ऑल इंडिया मुशायरे में साहित्यकार न सिर्फ समां बांधेंगे, बल्कि हिंदू एकता और हिंदू-उर्दू का साहित्य भी प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम के आयोजक मेराजुद्दीन ने बताया कि […]

– केशोपुर में होगा कवि सम्मेलन सह मुशायरा- देश की नामचीन उर्दू-हिंदी की हस्तियां करेंगी शिरकतसंवाददाता, गोपालगंजआठ दिसंबर की शाम कौमी एकता की संदेश देगी. केशोपुर कवि सम्मेलन और ऑल इंडिया मुशायरे में साहित्यकार न सिर्फ समां बांधेंगे, बल्कि हिंदू एकता और हिंदू-उर्दू का साहित्य भी प्रस्तुत करेंगे. कार्यक्रम के आयोजक मेराजुद्दीन ने बताया कि हिंदी – उर्दू की नामचीन हस्तियां महफिल में शिरकत करेंगे तथा अपनी जुबान से लोगों अहलादित करेंगी. महफिल के उद्घोषक सुनील कुमार तंग होंगे. शिरकत करनेवाले हस्तियों में अज्म शाकारी इटा, उस्मान काबिश, गोरख मस्तान, सत्यमबदा, माधुरी सिंह मधु, बादशाह तिवारी प्रेमी, फजीहत गहमरी, क्रेक बेलियाबी, भागचंद्र तिश्ना, जकी हाशमी, दरवेश कोरखी, रजी अहमद फैजी, चांद जौहरी मशहूर हैं. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए तैयारी परवान पर है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें