– समारोह आयोजित कर खेलाडि़यों को किया गया पुरस्कृत- बरौली हाइस्कूल में हुआ था वार्षिक खेल महोत्सव – 27 खेलों में छात्र-छात्राओं ने दिखाया था खेल का कौशल फोटो न. 17संवाददाता, बरौली बरौली उच्चतर हाइस्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव 2014 में रंजन पटेल और करिश्मा ओवर ऑल स्कूल चंैपियन बने. विद्यालय में समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया गया. बरौली उच्च विद्यालय में सात दिवसीय वार्षिक खेल महोत्सव का आयोजन विगत सप्ताह किया गया था. इसमें 27 खेलों में आठ सौ से अधिक छात्र-छात्राओं ने अपने खेल कौशल का प्रदर्शन किया था. सोमवार को विद्यालय में समारोह आयोजित कर प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय रहे छात्र-छात्राओं /टीमों को पुरस्कृत किया गया. वहीं, कई खेलों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करनेवाले खिलाडि़यों में रंजन पटेल और करिश्मा को ओवर ऑल चैंपियन बनने पर विशेष पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया. पुरस्कार वितरण समारोह में प्रधानाध्यापक मोहिबुल हक, आदित्य नाथ दूबे, पंकज गुप्ता, शैलेश प्रकाश, शिवशंकर सिंह, सुरेंद्र प्रसाद यादव आदि उपस्थित थे उत्कृष्ट प्रदर्शनवाले छात्र-छात्राएं महिला वर्ग100 मीटर दौड़ – मधुमिका सिंह जैबलीन – करिश्मा कपूर400 मीटर दौड़ – रूबी शर्माम्यूजिकल चेयर – प्रियंका कुमारीखो-खो – मधुमिका सिंह की टीमकबड्डी- पूजा गुप्ता की टीम लॉग जंप – लक्ष्मीना कुमारी ऊंची कूद- प्रियम कुमारी रिले रेस – इंटर की टीम पुरुष वर्ग100 मीटर दौड़ – रंजन पटेलखोखो – अभिनव कुमर की टीम कबड्डी- सोहैब की टीम 1500 मीटर दौड़ – संदीप यादव लॉग जंप – रंजन पटेलऊंची कूद – गोल्डेन कुमार डिस्कस थ्रो – साकिब मुहैब
रंजन-करिश्मा बने ओवर ऑल स्कूल चैंपियन
– समारोह आयोजित कर खेलाडि़यों को किया गया पुरस्कृत- बरौली हाइस्कूल में हुआ था वार्षिक खेल महोत्सव – 27 खेलों में छात्र-छात्राओं ने दिखाया था खेल का कौशल फोटो न. 17संवाददाता, बरौली बरौली उच्चतर हाइस्कूल में वार्षिक खेल महोत्सव 2014 में रंजन पटेल और करिश्मा ओवर ऑल स्कूल चंैपियन बने. विद्यालय में समारोह आयोजित कर […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement