21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कटेया के जयसौली में बहेगी भक्ति की धारा

फोटो 14कटेया. कटेया प्रखंड के जयसौली गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में पंचकुंडीय रुद्र महायज्ञ के लिए गुरुवार क ो कलशयात्रा निकाली गयी. इसमें 21 सौ कन्याओं ने जल भरा. कलशयात्रा दुर्गा मंदिर परिसर से शुरू होकर मलपुरा, बैकुंठपुर, सोहनरिया, पकहां होती हुई ऐतिहासिक घुर्नाकुंड मंदिर पहुंची, जहां विद्वान वैदिकों के मंत्रोच्चारण के बीच जल […]

फोटो 14कटेया. कटेया प्रखंड के जयसौली गांव स्थित दुर्गा मंदिर परिसर में पंचकुंडीय रुद्र महायज्ञ के लिए गुरुवार क ो कलशयात्रा निकाली गयी. इसमें 21 सौ कन्याओं ने जल भरा. कलशयात्रा दुर्गा मंदिर परिसर से शुरू होकर मलपुरा, बैकुंठपुर, सोहनरिया, पकहां होती हुई ऐतिहासिक घुर्नाकुंड मंदिर पहुंची, जहां विद्वान वैदिकों के मंत्रोच्चारण के बीच जल पूजन एवं जल भरन का कार्यक्रम हुआ. इस मौके पर कीर्तन मंडली, बैंड-बाजा, हाथी-घोड़े को सजा कर यात्रा को आकर्षक बनाने की कोशिश की गयी. जल भरने के बाद कटेया-घुरहुरिया होते यात्रा पुन: मंदिर पहुंची. यज्ञ का आचार्य वीरेंद्र शुक्ल ने बताया कि यज्ञ 11 दिवसीय है, जिसमें क्षेत्रीय एवं बनारस से आये विद्वान संपन्न कराने में लगे हैं. आयोजन समिति के सदस्य गौरी शंकर चौबे एवं प्रसिद्ध नाथ चौबे ने बताया कि यज्ञ के लिए रासलीला मथुरा से मंगायी गयी है, जो राष्ट्रपति सम्मान से सम्मानित हैं. वहीं, प्रवचनकर्ता के रूप मंे मानस कोकिला विजयालक्ष्मी एवं मानस मर्मज्ञ राम अवध शुक्ल पधार रहे हंै. यजमान के रूप में गौरी शंकर चौबे, ओम प्रकाश चौबे, धनेश्वर चौबे, मदन प्रजापति, बाबू नंद चौबे, रघुनाथ चौबे, सुरेश पांडेय सहित 14 लोग हंै. आयोजन को सफल बनाने में अरविंद चौबे, सुनील चौबे, अनुप चौबे, प्रमोद चौबे, हरिहर मिश्र, घनश्याम पांडेय, यासीन मोहम्मद, राम मोहम्मद अंसारी, कौशल मिश्र आदि सक्रिय हंै.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें