21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पांच कनीय अभियंताओं से डीएम ने किया जवाब तलब

गोपालगंज : विद्युत कंपनी के पांच कनीय अभियंताओं से डीएम ने जवाब तलब किया है. उन्होंने समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में विद्युत कंपनी के कार्यों की गहन समीक्षा की. इस दौरान कम राजस्व वसूली को लेेकर कनीय अभियंताओं को जिम्मेवार पाते हुए जवाव तलब किया गया. उन्होंने कटेया के कनीय अभियंता संतोष कुमार, विजयीपुर […]

गोपालगंज : विद्युत कंपनी के पांच कनीय अभियंताओं से डीएम ने जवाब तलब किया है. उन्होंने समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में विद्युत कंपनी के कार्यों की गहन समीक्षा की. इस दौरान कम राजस्व वसूली को लेेकर कनीय अभियंताओं को जिम्मेवार पाते हुए जवाव तलब किया गया.

उन्होंने कटेया के कनीय अभियंता संतोष कुमार, विजयीपुर के बीएन सिंह, पंचदेवरी के सुमित कुमार, बरौली के आलोक रंजन, बैकुंठपुर के संजय कुमार से जवाब तलब किया है. वहीं, कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया गया है कि 15 दिनों पर वेंडर के साथ बैठक कर निर्धारित बिंदुओं की समीक्षा करें.

उन्होंने जेइ को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि शत-प्रतिशत मीटर रीडिंग करते हुए रीडिंग के हिसाब से विपत्र मुहैया कराएं. उन्होंने सरकारी कार्यालयों और आवासों में भी प्रत्येक महीने विपत्र उपलब्ध कराये जाने का निर्देश दिया. वहीं, गलत विपत्र में सुधार के लिए जमा कराये गये आवेदनों का तीन दिनों में निष्पादन करने का निर्देश दिया गया, जबकि कार्यपालक अभियंता इन्फ्रास्ट्रक्चर हिमांशु कुमार को कार्यशैली में सुधार किये जाने का निर्देश दिया गया. ताकि लंबित कार्यों को तेजी से निबटाया जा सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें