झोंपड़ी में लगायी गयी आग- छानबीन में जुटी पुलिससंवाददाता, बैकुंठपुरस्थानीय थाने के उत्तर बनकटी गांव में रविवार की अहले सुबह जिला परिषद रोड की जमीन पर अतिक्रमण कर पक्का मकान बनाने को लेकर मारपीट व आगजनी का मामला सामने आया है. पूर्व से चल रहे जमीन विवाद को लेकर मारपीट का केस दर्ज है. अंचल कार्यालय में वाद भी चल रहा है. गांव के विपिन ठाकुर का आरोप है कि मारपीट कर झोंपड़ी में आग लगा दी गयी है. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया केस में फंसाने के लिए अतिक्रमण रोकने वालों के समक्ष खुद आग लगा दी गयी. सूचना पाकर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार घटना स्थल पर पहुंचे. थानाध्यक्ष ने बताया पूर्व से मामले में विवाद चल रहा था. विपिन ठाकुर का कहना है कि कुछ लोगों ने सुबह में मारपीट कर झोंपड़ी में आग लगा दी, जबकि दूसरे पक्ष के लोगों ने बताया सुबह में उक्त भूमि पर छत ढालने के लिए मजदूर लगाये थे. विरोध करने पर विपिन ठाकुर व उसके सहयोगी ने खुद आग लगा दी. थानाध्यक्ष ने बताया दोनों पक्षों का आवेदन ले लिया गया है. फिलहाल स्थिति सामान्य है. मामले की जांच कर उचित कार्रवाई होगी.
BREAKING NEWS
जमीन विवाद को लेकर मारपीट
झोंपड़ी में लगायी गयी आग- छानबीन में जुटी पुलिससंवाददाता, बैकुंठपुरस्थानीय थाने के उत्तर बनकटी गांव में रविवार की अहले सुबह जिला परिषद रोड की जमीन पर अतिक्रमण कर पक्का मकान बनाने को लेकर मारपीट व आगजनी का मामला सामने आया है. पूर्व से चल रहे जमीन विवाद को लेकर मारपीट का केस दर्ज है. अंचल […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement