25.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आवंटन के अभाव में ठप पड़ी योजना

आठ महीने से नहीं मिला आत्मा को आवंटनसंवाददाता. गोपालगंजआवंटन के अभाव में कार्ययोजना ठप पड़ गयी है. कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण ‘आत्मा’ द्वारा उन्नत एवं आधुनिक खेती के लिए प्रशिक्षित किये जाने से लेकर किसान पाठशाला का आयोजन, विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण, राज्य के बाहर एवं भीतर किसानों का परिभ्रमण से लेकर कई प्रकार के […]

आठ महीने से नहीं मिला आत्मा को आवंटनसंवाददाता. गोपालगंजआवंटन के अभाव में कार्ययोजना ठप पड़ गयी है. कृषि प्रौद्योगिकी प्रबंध अभिकरण ‘आत्मा’ द्वारा उन्नत एवं आधुनिक खेती के लिए प्रशिक्षित किये जाने से लेकर किसान पाठशाला का आयोजन, विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण, राज्य के बाहर एवं भीतर किसानों का परिभ्रमण से लेकर कई प्रकार के कार्यों का संचालन आत्मा के द्वारा किया जाता है. इतना ही नहीं जिला स्तर पर कृषक वैज्ञानिक वार्तालाप से लेकर रबी महोत्सव, खरीफ महोत्सव एवं प्रखंड स्तरीय कार्यशाला का आयोजन किया जाता है. जो कि इस वर्ष आवंटन के अभाव में नहीं हो पाया है. ऐसे तो आत्मा के द्वारा विभिन्न कार्य योजनाओं के संचालन को लेकर वित्त वर्ष 2014-15 में 3 करोड़ 86 लाख रुपये की आवंटन की मांग की गयी. अप्रैल, 2014 में ही कार्ययोजना की स्वीकृत और आवंटन की मांंग आत्मा द्वारा विभाग से की गयी. लेकिन, आठ माह बीतने के बाद भी विभाग के द्वारा आवंटन नहीं मिला. जबकि चार माह के बाद कार्ययोजना की स्वीकृति विभाग के द्वारा दे दिया गया. लेकिन आवंटन के अभाव में कार्ययोजना ठप पड़ी हुई है. यहां तक की कार्यालय के कर्मी भी वेतन के लिए विभाग की ओर निगाह लगाये हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें