गोपालगंज : कटेया थाने के समोगर गांव में रंगदारी नहीं मिलने पर युवक के अपहरण कर लेने का मामला सामने आया है. अपहरण की घटना से इलाके में खौफ का माहौल है. पुलिस मामले को लेकर छापेमारी में जुटी है. इस घटना को लेकर इलाके के लोगों में कई चर्चाएं हो रही हैं.
कटेया थाने के समोगर गांव के बासमति देवी ने अपने हीं गांव के सात लोगों के खिलाफ अपने पुत्र विश्वनाथ साह की बहला फुसला कर अपहरण करने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पीडि़त का आरोप है कि वह अपनी जमीन बेची थी, जिसका पांच लाख रुपया उनके गांव के रंगदारों ने रंगदारी के रूप में मांग रहे थे.
उसने देने से इनकार किया, तो बहला फुसला कर विश्वास में लेकर घर से बुला कर ले गये तथा उसका अपहरण कर लिया. इस घटना के बाद सहमे परिजनों के अनहोनी की संभावना को लेकर बेचैन हो उठे हैं. उधर, पुलिस इस मामले में जांच करने की बात कही है.