गोपालगंज : जिला में शिक्षक नियोजन के लिये बार-बार शिविर लगाये गये. इसके बावजूद शिक्षक अभ्यर्थियों ने इसमें अपनी उत्सुकता नहीं दिखायी. सभी वर्ग के शिक्षकों के सैकड़ों पद 14 से 18 नवंबर तक लगे शिविर के दौरान खाली ही रह गये . जिले की पूरी पंचायतों के लिए नियोजन शिविर का आयोजन 18 नवंबर को किया गया था.
डीइओ कार्यालय से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 482 पंचायत शिक्षकों के पदों के लिए शिविर लगाया गया. काफी प्रयास के बावजूद मात्र 11 शिक्षकों का ही नियोजन पंचायत शिक्षक पद पर हुआ है तथा 471 पंचायत शिक्षक के पद खाली ही रह गये.