लापरवाही. नाला निर्माण के लिए गड्ढा खोद कर ठेकेदार ने रोका काम सड़क पर फैली गंदगी से लोगों का जीना हुआ मुहाल फोटो न. 32 संवाददाता. कुचायकोट प्रखंड के औद्योगिक बाजार सासामुसा में नाले को बनाने के लिए गड्ढा खोद कर पिछले तीन माह से छोड़ दिया गया है, जिसके कारण उसमें से निकल रही दुर्गंध ने बाजार के लोगों को जीना मुहाल हो गया है. आक्रोशित व्यवसायियों ने गुरुवार को जम कर हंगामा किया. हंगामा के कारण भारतीय स्टेट बैंक का काम काज भी बाधित हुआ. आक्रोशित लोगों का आरोप था कि ठेकेदार द्वारा नाला बनाने के लिए मेन बाजार में गड्ढा कर दिया गया तथा उसे छोड़ दिया. इसके कारण बाजार की पानी इसमें जा कर जमा हो रही. इससे निकल रही बदबू से लोग बीमार हो रहे. लोगों में कई बीमारी भी फैल रही है. सबसे बड़ी समस्या यहां बाजार में खरीदारी के लिए आने वाले लोगों को एक पल भी रहना मुश्किल हो रहा है. इससे पूरा व्यवसाय भी चौपट हो गया है. स्टेट बैंक में पैसा लेने तथा जमा करने आने वाले ग्राहकों को भी मुश्किल का सामना करना पड़ रहा. डीएम से लेकर कई अधिकारियों को आवेदन दिया गया. किसी ने कार्रवाई नहीं की. हंगामा करनेवालों में सत्येंद्र सिंह, रामाकांत चौबे, असगर अली, मनोज सोनी, सरदार अवतार सिंह, शैलेश सोनी, लक्ष्मण सोनी, रामजी गुप्ता आदि शामिल थे.
सड़क पर उतरे लोग, हंगामा
लापरवाही. नाला निर्माण के लिए गड्ढा खोद कर ठेकेदार ने रोका काम सड़क पर फैली गंदगी से लोगों का जीना हुआ मुहाल फोटो न. 32 संवाददाता. कुचायकोट प्रखंड के औद्योगिक बाजार सासामुसा में नाले को बनाने के लिए गड्ढा खोद कर पिछले तीन माह से छोड़ दिया गया है, जिसके कारण उसमें से निकल रही […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement