– स्कूल से लेकर प्रेमनगर आश्रम तक की सफाई – गर्ल्स हाइस्कूल, बढ़ेयां ने चलाया सफाई अभियानफोटो न.16संवाददाता, गोपालगंजस्कूल ड्रेस में सुसज्जित हाथ में झाडू थामे सड़कों को बहारती छात्राएं गुरुवार को न सिर्फ स्वयं संकल्प ले रही थी बल्कि आधी आबादी को भी स्वच्छता के लिए जागरूक कर रही थीं और इनका साथ दे रहे थे शिक्षक एवं शिक्षिकाएं . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाये गये स्वच्छता अभियान का आगाज गुरुवार को प्रोजेक्ट गर्ल्स उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मेंे की गयी . सफाई अभियान प्रारंभ करने से पूर्व विद्यालय के प्रधानाध्यापक सुदर्शन त्रिपाठी ने स्वच्छता और समाज विषय पर प्रकाश डालते हुए छात्राओं को जागरूक किया. इस मौके पर विद्यालय की सभी छात्राओं ने अपने आस-पास के परिवेश को स्वच्छ बनाने का संकल्प लिया . सभी छात्राएं तथा शिक्षक झाडू लेकर विद्यालय परिसर गांव की सड़क और सीवान-सरफरा पथ की सफाई करते प्रेमनगर आश्रम पहुंचे. अभियान के मौके पर प्रनीशा, पिंकी, काजल, समीक्षा, संध्या आदि ने अपने व्याख्यान दिये. कार्यक्रम का आगाज शिक्षक गणेश चौबे द्वारा गाये मंगला चरण से हुआ. मौके पर शिक्षक वीरेंद्र सिंह, आशा देवी , संजय त्रिवेदी, मोहम्मद लतीफ, विजय कुमार, फैयाज अहमद, संगीता दुबे , संतोष साह, अशरफ अली, विधापति सिंह, धर्मेंद्र प्रसाद, प्रमिला कुमारी, अनिता कुमारी , अशोक यादव, नागेंद्र बैठा , आदम अंसारी, छोटेलाल प्रसाद आदि मौजूद थे.
BREAKING NEWS
छात्राओं ने जगाया स्वच्छता अभियान का अलख
– स्कूल से लेकर प्रेमनगर आश्रम तक की सफाई – गर्ल्स हाइस्कूल, बढ़ेयां ने चलाया सफाई अभियानफोटो न.16संवाददाता, गोपालगंजस्कूल ड्रेस में सुसज्जित हाथ में झाडू थामे सड़कों को बहारती छात्राएं गुरुवार को न सिर्फ स्वयं संकल्प ले रही थी बल्कि आधी आबादी को भी स्वच्छता के लिए जागरूक कर रही थीं और इनका साथ दे […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement