– नहीं हुआ सेविका-सहायिकाओं का चयन- पोषक क्षेत्र से बाहर की महिला का किया जा रहा था चयनसंवाददाता, बरौलीप्रखंड के सलेमपुर में आमसभा करने आयी सीडीपीओ को महिलाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा. महिलाओं का आक्रोश देख सीडीपीओ आमसभा किये बिना भाग खड़ी हुईं. सलेमपुर पूर्वी पंचायत के केंद्र संख्या 263 पर सहायिका का चयन करना था. यहां चयन प्रक्रिया लोगों के विरोध के बाद भी पूरी कर ली गयी. लोगों का आरोप था कि जिस महिला का सेविका के लिए चयन किया गया है, उनका निवास सहित सभी सर्टिफिकेट फर्जी हैं. इसके बाद सीडीपीओ की गाड़ी दुसाध टोली केंद्र संख्या 264 पर सेविका-सहायिकाओं के चयन के लिए पहुंची. ज्योंही आमसभा शुरू हुई और नामों की घोषणा हुई कि महिलाएं आक्रोशित हो गयीं और झाडू लेकर सीडीपीओ को खेदेड़ दिया. महिलाओं का आरोप था कि सीडीपीओ मोटी रकम लेकर पोषक क्षेत्र से बाहर की महिलाओं का चयन कर रही हैं. महिलाओं के आक्रोश को देख सीडीपीओ वापस लौट गयीं. -क्या कहती हैं सीडीपीओकेंद्र संख्या 264 पर महिलाओं की उग्रता एवं विरोध के कारण चयन नहीं हो सका है. फिलहाल इसे स्थगित भी नहीं किया गया है. वहीं, केंद्र संख्या 263 पर मैंने चयन किया है. लोगों का आरोप है, तो प्रमाणपत्र की जांच करायी जायेगी. मंजु कुमारी सीडीपीओ, बरौली
महिलाओं ने सीडीपीओ का खदेड़ा
– नहीं हुआ सेविका-सहायिकाओं का चयन- पोषक क्षेत्र से बाहर की महिला का किया जा रहा था चयनसंवाददाता, बरौलीप्रखंड के सलेमपुर में आमसभा करने आयी सीडीपीओ को महिलाओं के आक्रोश का सामना करना पड़ा. महिलाओं का आक्रोश देख सीडीपीओ आमसभा किये बिना भाग खड़ी हुईं. सलेमपुर पूर्वी पंचायत के केंद्र संख्या 263 पर सहायिका का […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement