18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नवजात शिशुओं को दी गयी जिंदगी की दो बूंद

पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का सीएस ने किया शुभारंभचौक – चौराहों पर विशेष चौकसी बरतने निर्देशफोटो-16संवाददाता, गोपालगंजपल्स पोलियो के पांच दिवसीय अभियान की शुरुआत रविवार को सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ विभेष प्रसाद सिंह ने की. नवजात शिशुओं को जिंदगी की दो बूंद पिला कर इस कार्यक्रम का शुरुआत की गयी. एक सादे […]

पांच दिवसीय पल्स पोलियो अभियान का सीएस ने किया शुभारंभचौक – चौराहों पर विशेष चौकसी बरतने निर्देशफोटो-16संवाददाता, गोपालगंजपल्स पोलियो के पांच दिवसीय अभियान की शुरुआत रविवार को सदर अस्पताल में सिविल सर्जन डॉ विभेष प्रसाद सिंह ने की. नवजात शिशुओं को जिंदगी की दो बूंद पिला कर इस कार्यक्रम का शुरुआत की गयी. एक सादे समारोह के बीच इस कार्यक्रम को पूरे जिले में शुरू किया गया. सदर अस्पताल में जन्म लिये नवजात बच्चों को दवा दी गयी. इस दौरान सिविल सर्जन ने डॉक्टर और स्वास्थ्य अधिकारियों को निर्देश दिया कि कार्यक्रम का निरीक्षण कर शाम की मीटिंग में पूरी स्थिति को स्पष्ट करेंगे. उन्होंने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, चौक चौराहों पर लगायी गयी स्टैटिक टीम को निश्चित रूप से जांच कर उन्हें चौकस रहने को कहा गया है. सीएस ने अस्पताल प्रबंधक, पोलियो मॉनीटर, एसएमओ तथा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी को निर्देश दिया कि पोलियो अभियान में अगर कोई गड़बड़ी पायी जाती है, तो तत्काल कार्रवाई करंे. उद्घाटन समारोह में अस्पताल उपाधीक्षक पीसी प्रभात, जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी राधाकांत सिंह सुधाकर, एसीएमओ डॉ सूर्यदेव चौधरी, अस्पताल प्रबंधक खुशबू कुमारी समेत कई अधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें