पाखोपाली प्राथमिक स्कूल भवन का निर्माण मामला हथुआ के एसडीएम व एसडीपीओ को दिये गये निर्देश संवाददाता, गोपालगंज भोरे प्रखंड के पखोपाली नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का भवन अतिक्रमित किये जाने के मामले को डीएम कृष्ण मोहन ने गंभीरता से लेते हुए भोरे अंचल पदाधिकारी को तलब कर एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है. वहीं, विद्यालय की जमीन को तत्काल खाली कराने और भवन निर्माण को चालू कराने का निर्देश हथुआ के एसडीएम व एसडीपीओ को डीएम ने दिया गया है. गौरतलब है कि विद्यालय की सरकारी जमीन को माफियाओं ने बेच दी थी. इसके कारण सरकारी जमीन पर आवंटन स्कूल भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा था. जदयू के पूर्व महासचिव पंकज सिंह राणा ने आवेदन देकर जांच कराने की मांग की थी. डीएम ने पूरे मामले की जांच करायी. जांच के दौरान सरकारी जमीन की रजिस्ट्री करने का मामला सामने आया, जिसको लेकर जिला अवर निबंधन पदाधिकारी को सरकारी जमीन की खरीद-बिक्री करनेवालों पर कार्रवाई करने का आदेश दिया गया.
स्कूल अतिक्रमण पर तलब किये गये भोरे के सीओ
पाखोपाली प्राथमिक स्कूल भवन का निर्माण मामला हथुआ के एसडीएम व एसडीपीओ को दिये गये निर्देश संवाददाता, गोपालगंज भोरे प्रखंड के पखोपाली नवसृजित प्राथमिक विद्यालय का भवन अतिक्रमित किये जाने के मामले को डीएम कृष्ण मोहन ने गंभीरता से लेते हुए भोरे अंचल पदाधिकारी को तलब कर एक सप्ताह के अंदर जवाब मांगा है. वहीं, […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement