18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंद रहीं दुकानें, नहीं चलीं गाड़ियां

गोपालगंज : विश्वासघात दिवस के अवसर पर मंगलवार को भाजपा द्वारा आहूत बिहार बंद का गोपालगंज में व्यापक असर रहा. इस दौरान दुकानों में ताले लटके रहे और सड़क पर यातायात ठप रहा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौक-चौराहों से लेकर सरकारी कार्यालयों एवं सड़कों पर प्रदर्शन किया. बंद के दौरान यात्रियों को काफी परेशानी हुई. जदयू […]

गोपालगंज : विश्वासघात दिवस के अवसर पर मंगलवार को भाजपा द्वारा आहूत बिहार बंद का गोपालगंज में व्यापक असर रहा. इस दौरान दुकानों में ताले लटके रहे और सड़क पर यातायात ठप रहा. भाजपा कार्यकर्ताओं ने चौक-चौराहों से लेकर सरकारी कार्यालयों एवं सड़कों पर प्रदर्शन किया.

बंद के दौरान यात्रियों को काफी परेशानी हुई. जदयू द्वारा भाजपा से गंठबंधन तोड़ने का विरोध किया गया. भाजपा कार्यकर्ता सुबह से ही सड़कों पर उतर कर नीतीश कुमार के विरोध में नारे लगाते रहे. बंद को सफल बनाने के लिए पार्टी के ओर से भेजे गये प्रभारी एमएलसी बैद्यनाथ प्रसाद एवं जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद राय के नेतृत्व में कार्यकर्ता हजियापुर चौक के पास एनएच 28 को जाम कर दिया.

इससे गाड़ियों का लंबा काफिला लग गया. जाम तोड़वाने मौके पर पहुंची पुलिस तथा प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों को फजीहत ङोलनी पड़ी. बंद के दौरान भाजपा के कार्यकर्ता कई टोलियों में बंट कर शहर की सड़कों पर प्रदर्शन कर रहे थे. पार्टी उपाध्यक्ष रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में शहर का मौनिया चौक जाम किया गया. शहर के आंबेडकर चौक, घोष मोड़, पोस्ट ऑफिस चौक, बंजारी रोड आदि स्थानों पर कार्यकर्ताओं ने सड़क जाम किया.

* सरकारी दफ्तरों के समक्ष किया प्रदर्शन
बंद के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकारी दफ्तरों पर भी प्रदर्शन किया. शिक्षा विभाग के कार्यालय में घुस कर सरकार विरोधी नारे लगाये. कोऑपरेटिव बैंक परिसर में जम कर नारेबाजी की. कलेक्टेरियट गेट पर प्रदर्शन किया गया, जहां पर पुलिस पदाधिकारियों के साथ हल्की झड़प हुई.

* मौनिया चौक पर की सभा
मौनिया चौक को कार्यकर्ताओं जाम कर दिया. इसके बाद यहां पर एक सभा हुई, जिसे एमएल सी बैद्यनाथ प्रसाद ने संबोधित करते हुए कहा कि नीतीश सरकार का जाना तय है. भाजपा नीतीश कुमार के अहंकार तथा घमंड को चकनाचूर कर देगी.

* थाने में दी गिरफ्तारी
बंद के दौरान मौनिया चौक जाम कर रहे भाजपा कार्यकर्ताओं को टाउन थाने के प्रभारी फणी भूषण द्विवेदी ने कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया. गिरफ्तारी के बाद थाने में कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया. करीब पांच सौ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया गया.

* चप्पे-चप्पे पर तैनात थी पुलिस
बंद को देखते हुए विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जिले के विभिन्न चौक-चौराहों सरकारी व अर्ध सरकारी प्रतिष्ठानों पर पुलिस तैनात थी. वज्रवाहन तथा पुलिस की गाड़ियां प्रदर्शनकारियों का पीछा करती रही. जिले के गोपालगंज तथा हथुआ अनुमंडल पदाधिकारियों तथा वरीय पदाधिकारियों द्वारा प्रदर्शन की मॉनीटरिंग की जा रही थी. अनुमंडल पदाधिकारी कार्यालय में नियंत्रण कक्ष बनाया गया था.

* डीएम-एसपी लेते रहे पल-पल की खबर
बिहार बंद के दौरान जिले की पल-पल की घटनाओं पर स्वयं डीएम तथा एसपी नजर रखे हुए थे. एसपी डॉ विनोद चौधरी ने बताया कि जिले से बंद के दौरान कोई अप्रिय घटना की सूचना नहीं है. जबकि डीएम कृष्ण मोहन ने शांतिपूर्ण बंद रहने पर संतोष व्यक्त किया.

* तरुण विकास मंच ने किया समर्थन
भाजपा द्वारा आहूत बिहार बंद का समर्थन तरुण विकास मंच ने किया. सुबह से ही छात्र नेता सह तरुण विकास मंच के अध्यक्ष मनीष कुमार ऋषि के नेतृत्व करीब दो दर्जन कार्यकर्ताओं ने शहर में दुकान को बंद कराया. मौके पर नन्हे बैठा, राहुल सिंह, अंशु, धीरज, उपेंद्र, अखिलेश, लालबाबू, दीनदयाल, नारद संतोष आदि लोग उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें