गोपालगंज : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा जदयू को अब अपनी औकात का पता चलेगा. आज से नीतीश सरकार तथा जदयू के पतन का दौर शुरू हा गया है. भाजपा कार्यकर्ता अब हर मोरचे पर सरकार की पोल खोलेंगे तथा जनता की ताकत का एहसास करायेंगे. बंद की सफलता के बाद आगे की रणनीति पर चर्चा के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की एक बैठक जिलाध्यक्ष ब्रह्मानंद राय की अध्यक्षता में हुई.
बैठक में लिये गये निर्णयों की जानकारी देते हुए भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रवि प्रकाश मणि त्रिपाठी ने बताया कि पंचायत से लेकर जिला स्तर तक प्रत्येक जगह भाजपा के कार्यक र्ता सरकार की गलत नीतियों तथा प्रशासनिक पदाधिकारियों की कारगुजारियों के खिलाफ प्रदर्शन करेंगे. गांव-गांव में जनता के साथ विश्वासघात तथा धोखा करने के लिए नीतीश कुमार की पोल खोलेंगे.
जिलाध्यक्ष ने बंद को सफल बनाने के लिए कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया. बैठक में मारकंडेय राय शर्मा, मंटू गिरि, सुभाष सिंह, विधायक डॉ इंद्रदेव मांझी, विनोद सिंह, चितलाल प्रसाद, राजू चौबे, अनूप लाल, उमेश प्रधान, विदा देवी सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.