गोपालगंज : अचानक ऊमस बढ़ जाने से लोगों का जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है.सुबह से ही कड़ाके की धूप निकलने लगती है, जिस कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल होता है. सोमवार को दोपहर में धूप खिली तो ऊमस बढ़ती ही चली गयी.
पूरे दिन लोग गरमी एवं पसीने से परेशान रहे. पूरे दिन हवा भी ठप रही, जिससे लोगों को पेड़ों की छांव में भी राहत नहीं मिली. सबसे अधिक परेशानी राहगीरों खास तौर पर साइकिल सवारों को उठानी पड़ी. गरमी के कारण सड़क पर वाहनों का परिचालन कम रहा. शाम होने के बाद लोग घरों से निकले.
सबसे अधिक परेशानी स्कूली बच्चों को हो रही है. कई विद्यालयों द्वारा अब तक मॉर्निग नहीं किये जाने से बच्चों की परेशानी बढ़ गयी है. स्कूल से आनेवाले बच्चे को सबसे अधिक मुसीबत का सामना करना पड़ रहा है. गरमी के साथ-साथ बिजली भी लोगों को रुला रही है.