गोपालगंज : दहेज की मांग किये जाने पर लड़की के पिता ने चार लोगों के खिलाफ ठगी करने की एवं धमकी देने की प्राथमिकी दर्ज करायी है. कुचायकोट थाने के मठिया नंदलाल गांव के निवासी बीरेंद्र तिवारी अपनी पुत्री की शादी चार माह पूर्व उचकागांव थाने के अम्ठा भुवन गांव के सुरेंद्र मिश्र के पुत्र प्रवीण मिश्र से तय की थी, जो जून में ही होनी थी.
इधर जब शादी की तिथि नजदीक आयी तो सुरेंद्र मिश्र ने लड़की के पिता बीरेंद्र तिवारी को कहा कि दो लाख रुपये अतिरिक्त देने पर शादी होगी अथवा नहीं होगी. पीड़ित पिता ने अपनी विवशता बतायी तो लड़का पक्ष ने शादी से इनकार कर दिया. इतना ही नहीं पूर्व में दिये गये दहेज के रूप में 2 लाख 80 हजार रुपये भी वापस करने से इनकार कर दिया. पीड़ित लड़की के पिता ने सुरेंद्र मिश्र सहित चार अन्य लोगों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करायी है.