गोपालगंज : पोशाक योजना में धांधली बड़े पैमाने पर की गयी है. जिले के संस्कृत स्कूल भी धांधली में पीछे नहीं है. संस्कृत स्कूल में भी वर्ष 2011-12 से बच्चों को पोशाक की राशि देने के लिए सरकार के निर्णय के बाद जिले के आधा दर्जन स्कूलों में छात्रों की 75 फीसदी उपस्थिति के हिसाब से पोशाक की राशि देने का आदेश हुआ. इस आदेश के बाद जिले के संस्कृत विद्यालयों में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़ा किया गया.
कई संस्कृत स्कूल में कोचिंग तो कई संस्कृत स्कूल में नर्सरी से पांच तक क्लास चलता है. जब बच्चे आते ही नहीं तब यहां की उपस्थिति 75 फीसदी कैसे बनी यह जांच का विषय है. यहां तो संस्कृत स्कूल में बच्चे नामांकन , फॉर्म भरने तथा प्रमाणपत्र लेने के लिए ही जाते हैं. दो वर्षो तक तो मध्यमा का परीक्षा भी नहीं हुआ. यहां भी 75 फीसदी उपस्थिति दिखा कर लाखों का वारा -न्यारा कर लिया गया है.
* गरमी छुट्टी के बाद पोशाक योजना की गड़बड़ी को लेकर जांच टीम गठित कर पूरे मामले की जांच करायी जायेगी. जहां गड़बड़ी होगी, वहां कार्रवाई की जायेगी.
डीएम कृष्ण मोहन , गोपालगंज