18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

त्रिशूल – चुनरी के लालच में घुसे तालाब में, गयी तीन बच्चों की जान

भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति विसजर्न के दौरान गुरुवार की देर रात हथुआ में तीन बच्चों की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार, मीर्जापुर गांव में मूर्ति विसजर्न के दौरान यह हादसा हुआ. तीनों छात्र मीर्जापुर गांव के थे. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शुक्रवार की सुबह तालाब से शवों निकाला. […]

भगवान विश्वकर्मा की मूर्ति विसजर्न के दौरान गुरुवार की देर रात हथुआ में तीन बच्चों की मौत तालाब में डूबने से हो गयी. जानकारी के अनुसार, मीर्जापुर गांव में मूर्ति विसजर्न के दौरान यह हादसा हुआ. तीनों छात्र मीर्जापुर गांव के थे. ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद शुक्रवार की सुबह तालाब से शवों निकाला. गुरुवार की शाम त्रिवेणी मोड़ से विश्वकर्मा की मूर्ति के विसजर्न के लिए ऑर्केस्ट्रा का इंतजाम किया गया था. बच्चे ऑर्केस्ट्रा देखने के लालच में जुलूस में शामिल हो गये थे. विसजर्न के बाद लोग वापस लौट रहे थे कि चार बच्चे तालाब से त्रिशूल व चुनरी निकालने के लालच में घूस गये.

इसी दौरान तीन बच्चे डूब गये. तीनों को डूबते देख चौथे बच्चे ने उन्हें बचाने की कोशिश की. इस पर तीनों ने उसे भगा दिया. गांव आ कर ब्यास साह के पुत्र राज ने तीनों के तालाब में डूबने की सूचना परिजनों को दी. इसके बाद गुरुवार को ही विरेश साह के 12 वर्षीय पुत्र अरविंद कुमार तथा संजय साह के आठ वर्षीय पुत्र विकास कुमार के शवों को निकाला गया. तीसरा साहेब हुसैन के 10 वर्षीय पुत्र राजा हुसैन का शव शुक्रवार की सुबह ग्रामीणों ने तालाब से निकाला. सूचना मिलने पर हथुआ की पुलिस पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. इस दौरान पुलिस को लोगों का आक्रोश ङोलना पड़ा.

ग्रामीणों ने किया हंगामा

पूजा समिति के दो सदस्यों एवं ऑर्केस्ट्रा के संचालक को पूछताछ के लिए पुलिस जीप में बैठा ही रहे थे कि अचानक ग्रामीण आक्रोशित हो गये तथा पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. ग्रामीणों के आक्रोश को देख कर पुलिस को मजबूरी में चारों ेको जीप से उतारना पड़ा. ग्रामीणों का आरोप था कि गांव में इतना बड़ा हादसा हुआ, लेकिन प्रशासन ने कोई मदद नहीं की. लोगों ने प्रशासन पर अनदेखी का भी आरोप लगाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें