गोपालगंज: गंडक नदी की त्रसदी ङोल रहे सदर प्रखंड के पांच पंचायतों में अब तक राहत कार्य में विलंब को देख विधायक सुभाष सिंह ने अधिकारियों और इलाके के जनप्रतिनिधियों के साथ गुरुवार की देर शाम परिसदन में बैठक की .
बैठक में विधायक ने पीड़ितों को अब तक राहत सामग्री नहीं मिलने पर नाराजगी जतायी . उन्होंने कहा कि अब तक पीड़ितों को राहत नहीं मिलना प्रशासन की उदासीनता है. बैठक में मौजूद डीडीसी सुनील कुमार तथा अनुमंडल पदाधिकारी रेयाज अहमद खां ने आश्वस्त किया कि शुक्रवार से पीड़ितों को राहत सामग्री उपलब्ध कराया जायेगा .
सदर प्रखंड में सीओ के बीमार होने के कारण राहत वितरण में विलंब हुआ है. हालांकि थावे के सीओ क ो चार्ज देकर काम कराया जा रहा है. अधिकारियों ने आश्वस्त किया कि एक एक पीड़ित परिवार को निश्चित रूप से राहत उपलब्ध कराया जायेगा .