गोपालगंज : जदयू कार्यकारिणी की बैठक में जिले के प्रभारी तथा उत्पाद एवं निबंधन विभाग के मंत्री अवधेश सिंह कुशवाहा के समक्ष कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों के भ्रष्टाचार की पोल खोल कर रख दी.
कार्यकर्ताओं ने कहा कि जिले में कोई भी अधिकारी कार्यकर्ताओं की बात नहीं सुनता. कार्यकर्ता अगर गलती से अपनी समस्या को लेकर अधिकारियों के पास चले गये, तो उसके उलटी कार्रवाई होती है. जदयू के युवा नेता विशुनपुर पंचायत के मुखिया आदित्य नारायण शाही ने आपूर्ति विभाग में धांधली की पोल खोली. आदित्य शाही ने कहा कि डीलरों को डीपो से काफी कम तेल दिया जाता है, जिस पर मंत्री ने तत्काल किसी डीपो पर छापेमारी की योजना बना कर छापेमारी भी की गयी.
कार्यकर्ताओं का आरोप सौ फीसदी सत्य पाया गया. इतना ही नहीं मंत्री अवधेश सिंह कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं का आश्वस्त दिया कि आप लोग लिखित शिकायत करें. इस पूरे मामले में मुख्यमंत्री जी से बात की जायेगी. कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में मांग की कि अधिकारियों की मनमानी पर लगाम लगायी जाये ताकि कार्यकर्ताओं की मान प्रतिष्ठा बनी रहे.
मंत्री अवधेश सिंह कुशवाहा ने कार्यकर्ताओं को कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव पूर्व मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जायेगा. इसके लिए कार्यकर्ता अभी से तैयार रहे. बूथ स्तर पर कमेटी को मजबूत बनायी जाये. सरकार के द्वारा चलायी जा रही जनकल्याण कारी योजनाओं की जानकारी गरीब कमजोर और आम जनता को दी जाये. जनता की समस्याओं के निदान के लिए ईमानदारी से प्रयास किया जाये.
मंत्री ने कहा कि बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत कर विधानसभा की तैयारी में अभी से लग जाएं. मौके पर जिलाध्यक्ष सदानंद सिंह, डॉ अनुजा सिंह, प्रमोद कुमार पटेल, राघव सिंह, राधे श्याम सहनी, मुन्ना पटेल, रमेश पटेल, म. सैफुद्दीन, ललन मांझी, बलराम तिवारी, आदित्य शंकर शाही, प्रखंड अध्यक्ष अशोक गुप्ता, म. तौहीद, नंदलाल मौर्य विश्वनाथ दूबे, सुनील बारी, वीरेंद्र सिंह, पारस सिंह, अजितानंद सिंह व मो आदिल संजीत चौबे सहित अन्य नेताओं ने अपने विचार रखे.