गोपालगंज : पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के कारण बर्फीली हवाओं ने गोपालगंज समेत पूरे उत्तर बिहार को कपा रहा. सुबह कोहरा और गलन का दौर जारी है. सुबह और शाम को गलन के बीच चलने वाली ठंडी हवाओं से वातावरण में भी गलन घुली हुई है.
Advertisement
पहाड़ों पर बर्फबारी, बफीर्ली हवाओं से कांप रहा उत्तर बिहार
गोपालगंज : पहाड़ों पर लगातार हो रही बर्फबारी के कारण बर्फीली हवाओं ने गोपालगंज समेत पूरे उत्तर बिहार को कपा रहा. सुबह कोहरा और गलन का दौर जारी है. सुबह और शाम को गलन के बीच चलने वाली ठंडी हवाओं से वातावरण में भी गलन घुली हुई है. शीतलहर के कारण लोगों की मुश्किलें भी […]
शीतलहर के कारण लोगों की मुश्किलें भी बढ़ी हुई है. सोमवार की सुबह भी गलन, ठंडी हवा और शीतलहर में लिपटी नजर आयी. ठंड के बीच दोपहर एक बजे के बाद कोहरे के बीच सूरज की दस्तक ने लोगों को राहत दी और लोग धूप सेंकने भी निकले. अधिकतम एवं न्यूनतम तापमान में थोड़ी सी ठंड से राहत मिली. दोपहर में धूप तीसरे दिन निकला.
लोग बाजारों में खरीदारी करते दिखे. जबकि रात में पछुआ हवाओं के कारण पारा को फिर से गिरा दिया. राहगीरों के लिए मौसम जानलेवा बन गया है. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय की माने तो कोल्ड फ्रंट के आने से बादल व बारिश से छुटकारा मिल गया है. हालांकि जम्मू-कश्मीर में फिर से वार्म फ्रंट तैयार हो रहा जो 14 जनवरी से फिर मौसम में बदलाव लायेगा. इस दौरान फिर से जिले के विभिन्न हिस्सों में बूंदाबांदी की संभावना है.
अभी कंपाने को तैयार है विक्षोभ : बीते चौबीस घंटों में 6.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान, 16.4 डिग्री सेल्सियस अधिकतम पारा रहा. पछुआ हवाएं 14.5 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से चलती रही.
वहीं इसी दौरान 98 फीसदी अधिकतम आर्द्रता, 51 फीसदी न्यूनतम आर्द्रता दर्ज की गई. मौसम विज्ञानी ने बताया कि में जम्मू कश्मीर और लदाख के साथ उत्तारांचल और हिमाचल प्रदेश के आसपास बादलों की सक्रियता बनी हुई है. इसके उत्तर बिहार तक आने में असर कम होगा मगर मौसम का रुख एक बार फिर से बदलने की उम्मीद है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement