18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अंबाला से पूर्णिया जा रही एक ट्रक शराब के साथ दो िगरफ्तार

गोपालगंज : उत्पाद विभाग की पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट के समीप एनएच 28 से वाहन जांच के क्रम में अंबाला से पूर्णिया जा रही एक ट्रक शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर हरियाणा के अंबाला जिले के अघोरी गांव का मामचंद्र व ज्ञान सिंह हैं, जिनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के […]

गोपालगंज : उत्पाद विभाग की पुलिस ने बलथरी चेकपोस्ट के समीप एनएच 28 से वाहन जांच के क्रम में अंबाला से पूर्णिया जा रही एक ट्रक शराब के साथ दो तस्करों को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार तस्कर हरियाणा के अंबाला जिले के अघोरी गांव का मामचंद्र व ज्ञान सिंह हैं,

जिनके खिलाफ उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. उत्पाद अधीक्षक राकेश कुमार ने बताया कि सूचना मिली कि एनएच 28 के रास्ते शराब की बड़ी खेप बिहार आने वाली है. सूचना मिलते ही उत्पाद अधीक्षक खुद दल-बल के साथ बलथरी चेकपोस्ट पहुंच गये व एनएच 28 के दोनों लेन पर नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी. इसी दौरान यूपी की तरफ से एक 22 चक्का ट्रक आते दिखाई पड़ा.
पुलिस ने शक के आधार पर चालक को रुकने का इशारा किया. पुलिस को देख पहले चालक हड़बड़ाया, लेकिन उसने पुलिस से घिरता देख ट्रक को सड़क के किनारे रोक दिया. उत्पाद पुलिस मौके पर पहुंच ट्रक पर लोड सामान की जांच करने लगी. पहले दौर में तो ट्रक में आलू लोड मिला, लेकिन कुछ आलू के बोरे को इधर-उधर किया गया तो नजारा कुछ और ही देखने को मिला. पूरे ट्रक में आलू की आड़ में सिर्फ शराब लादी गयी थी.
शराब दिखाई देते ही उत्पाद पुलिस ने पहले ट्रक को जब्त करते हुए तस्कर को हिरासत में ले लिया. पूछताछ के दौरान तस्कर ने बताया कि ट्रक पर अंबाला से शराब लोड की गयी थी, जिसे माफिया ने पूर्णिया में खाली करने को कहा था. उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने बताया कि ट्रक में आलू की आड़ में छह सौ कार्टन से अधिक शराब लादी गयी है. उधर, जांच के दौरान ट्रक के फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर भी मिले हैं. तस्कर ने पुलिस को गुमराह करने के लिए ट्रक पर फर्जी रजिस्ट्रेशन नंबर के प्लेट लगाये थे. पुलिस ने जांच के दौरान फर्जी नंबर प्लेट भी जब्त किये हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें