देवापुर(गोपालगंज) : बरौली प्रखंड के देवापुर हाइस्कूल का नजारा ही बदल गया है. स्कूल परिसर स्थित तालाब को का जहां सौंदर्यीकरण किया जा रहा है वहीं पास में ही स्थित आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल रूप दिया जा रहा है. सड़क, तालाब और स्कूल के चारों ओर जहां महोगनी के पेड़ लगाये जा रहे हैं हैं, कलाकृतियों की आकृति भी चबूतरे की दीवार पर उकेरी जा रही है. स्कूल के पूरब भव्य मंच का निर्माण कराया जा रहा है. बगल में हेलीपैड भी बनाया जा रहा है.
Advertisement
जल- जीवन- हरियाली जागरूकता को लेकर सीएम छह को देवापुर में
देवापुर(गोपालगंज) : बरौली प्रखंड के देवापुर हाइस्कूल का नजारा ही बदल गया है. स्कूल परिसर स्थित तालाब को का जहां सौंदर्यीकरण किया जा रहा है वहीं पास में ही स्थित आंगनबाड़ी केंद्र को मॉडल रूप दिया जा रहा है. सड़क, तालाब और स्कूल के चारों ओर जहां महोगनी के पेड़ लगाये जा रहे हैं हैं, […]
यह सब कुछ हो रहा है सीएम के स्वागत के लिये और जल जीवन हरियाली योजना को धरातल पर उतारने के लिये. कार्यक्रम के अनुसार सीएम नीतीश कुमार छह दिसंबर को देवापुर में जल जीवन हरियाली योजना का शुभारंभ करेंगे.
साथ ही योजना की जागरूकता को लेकर लोगों को संबोधित करेंगे. छह दिसंबर को जल जीवन हरियाली योजना के तहत मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी में जिला प्रशासन जुटा है. सीएम को आगमन को लेकर प्रशासनिक अधिकारी उनकी सुरक्षा के लिए खाका तैयार करने में लग गए हैं. सीएम के आगमन को देखते हुए सभी अधिकारियों की टीम जहां तैयारी कराने में लगे हैं, वहीं चार सौ से अधिक मजदूर दिन-रात काम करने में लगे हुये हैं.
मुख्यमंत्री के आगमन पर स्कूल, आंगनबाड़ी, पोखरा के आस पास साफ-सफाई तेजी से करायी जा रहा है. सड़कें, बिजली की व्यवस्था आदि को दुरुस्त करने में पूरा प्रशासन लग गया है. रातों रात व्यवस्था को अमली जमा पहनाने में अधिकारी लग गये है. व्यवस्था में बरौली बीडीओ डॉ संजय कुमार , वरीय उपसमाहर्ता पिंकी कुमारी सहित कई अधिकारी मंगलवार को पूरे दिन देवापुर में हो रहे कार्यों का मॉनिटरिंग करते रहे.
देवापुर हाइस्कूल परिसर स्थित तालाब का लुक बदल गया है. तालाब के किनारे को ठीक कर पेवर्स ब्लॉक्स लगाकर टहलने के लिये जहां रोड बनाया गया है वहीं किनारे पर महोगनी और फलदार पौधे लगाये गये हैं. जगह-जगह पर बैठने के लिये सिमेंटेड बेंच बनाये जा रहे हैं. साथ ही तालाब के किनारे चारो ओर से लाइट की व्यवस्था की जा रही है. तालाब के बगल में एक सूखे पेड़ की आकर्षक रंगाई कर उसके चबुतरे को पेंटिंग द्वारा सजाया जा रहा है.
इसके अलावा एनएच 28 से हाइस्कूल को जोड़ने वाले सड़क का पीसीसी कर दोनों ओर एक हाजर महोगनी के पौधे लगाये गये हैं. कुल मिलाकर तालाब पार्क का नजारा पेश कर रहा है.देवापुर मॉडल आंगनबाड़ी केंद्र के बच्चे इको पार्क का आनंद लेंगे. सीएम के आगमन पर इस केंद्र का नजरा बदल जायेगा. आंगनबाड़ी केंद्र के अंदर जहां कीड्स प्ले स्कूल बनाया जा रहा है, वहीं उनके खेलने के लिये झूला लगाया जा रहा है. इको पार्क के साथ विशेष प्राकर के पौधे लगाये जा रहे हैं.
मांझा. मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रखंड के कोइनी स्थित पूर्व मंत्री रामप्रवेश राय के आवास पर जिला भाजपा कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. बताया गया कि आगामी छह दिसंबर को बरौली विधानसभा क्षेत्र के देवापुर में जल जीवन हरियाली योजना का शुभारंभ करने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आ रहे हैं.
इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने को लेकर तैयारियों पर चर्चा की गयी. निर्णय लिया गया कि मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बड़ी भागीदारी को लेकर वे अपने-अपने क्षेत्र के लोगों को प्रेरित करेंगे. बैठक में पूर्व मंत्री रामप्रवेश राय, बैकुंठपुर के विधायक मिथिलेश तिवारी, भाजपा जिलाध्यक्ष विनोद सिंह, जिला उपाध्यक्ष राजू चौबे, मनोज श्रीवास्तव, ब्रज भूषण यादव, राजेंद्र यादव, अशोक साह, संतोष दुबे सहित कई भाजपा कार्यकर्ता उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement