23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचदेवरी में महाजाम से परेशान रहे यात्री

पंचदेवरी : स्थानीय बाजार में जाम की समस्या आम हो गयी है. प्रतिदिन यात्रियों को इस समस्या से जूझना पड़ रहा है. बुधवार को तो बाजार में महाजाम लग गया. भोरे-मिश्रौली मार्ग व समउर-मीरगंज मुख्य मार्ग पूरी तरह जाम हो गया. दोनों मुख्य मार्गों पर लगभग चार किमी तक गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं. […]

पंचदेवरी : स्थानीय बाजार में जाम की समस्या आम हो गयी है. प्रतिदिन यात्रियों को इस समस्या से जूझना पड़ रहा है. बुधवार को तो बाजार में महाजाम लग गया. भोरे-मिश्रौली मार्ग व समउर-मीरगंज मुख्य मार्ग पूरी तरह जाम हो गया. दोनों मुख्य मार्गों पर लगभग चार किमी तक गाड़ियों की लंबी कतारें लग गयीं.

तीन घंटों तक गाड़ियां रेंगती रहीं. यात्रियों के साथ-साथ बाजार के व्यवसायी भी परेशान रहे. प्रशासन की कोई सक्रियता नहीं देखी गयी. कई स्कूलों की गाड़ियां भी जाम में फंसी रहीं. बच्चे देर शाम स्कूल से घर पहुंचे. व्यवसायियों ने बताया कि मुख्य सड़क पर सब्जी की दुकानें व ठेला लगाये जाने के कारण प्रतिदिन जाम लग जा रहा है. प्रशासन के पदाधिकारी इसे गंभीरता से नहीं ले रहे हैं.
प्रखंड मुख्यालय में ही पिकेट है. वहां पुलिस की ड्यूटी भी है, लेकिन इसमें पुलिस का सहयोग नाममात्र है. व्यवसायियों ने कई बार इसकी शिकायत सीओ व पिकेट प्रभारी से की है, लेकिन इस पर कोई पहल नहीं की जा रही है. नतीजा यह है कि प्रतिदिन लोग प्रखंड मुख्यालय में जाम की समस्या से जूझ रहे हैं.
मांझा में सड़क पर सजतीं हैं दुकानें, रोज लगता है जाम
मांझा. स्थानीय बाजार की सड़कों पर दुकानें सजायी जाती हैं. सब्जी की दुकान हो या फिर फल की. अपने ठेले व खोमचे लेकर दुकानदार सड़क पर बैठकर बिक्री करते हैं. सड़कों पर दुकानें सजाने से बाजार में प्रतिदिन जाम लग जाता है. इस कारण राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. शिकायत है कि हॉस्पिटल गेट, पीएचडी गेट के सामने, माधव उच्च विद्यालय के सामने दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया है. प्रशासन इसकी अनदेखी करता है.
प्रशासन की लापरवाही से यहां आये दिन जाम लगता है. यदि प्रशासन सड़क किनारे ठेला, सब्जी दुकान, फल दुकान लगने पर प्रतिबंध लगा दे और इन सभी दुकानों को सब्जी मंडी में लगवा दे, तो यह समस्या नहीं आयेगी.
इस बाबत सीओ ने बताया कि अतिक्रमण को लेकर कार्रवाई की जायेगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें