गोपालगंज : डीएम ने पांच पदाधिकारियों से जवाब तलब किया है. वहीं, उनके वेतन को भी स्थगित कर दिया गया है. दुर्गापूजा के दौरान विधि व्यवस्था संधारित किये जाने को लेकर इन पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति गश्ती दल, दंडाधिकारी, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं नियंत्रक कक्ष में की गयी थी, लेकिन जांच के क्रम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने प्रतिनियुक्ति स्थल से अनुपस्थित पाये गये.
Advertisement
डीएम ने पांच पदाधिकारियों से किया जवाब तलब
गोपालगंज : डीएम ने पांच पदाधिकारियों से जवाब तलब किया है. वहीं, उनके वेतन को भी स्थगित कर दिया गया है. दुर्गापूजा के दौरान विधि व्यवस्था संधारित किये जाने को लेकर इन पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति गश्ती दल, दंडाधिकारी, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं नियंत्रक कक्ष में की गयी थी, लेकिन जांच के क्रम में प्रतिनियुक्त पदाधिकारी अपने […]
वहीं, उनके मोबाइल पर भी कॉल रिसीव नहीं हो सका. विधि व्यवस्था जैसे महत्वपूर्ण कार्य में पदाधिकारियों की लापरवाही एवं कर्तव्यहीनता को देखते हुए डीएम ने जवाब तलब किया है. इनमें जिला अवर निबंधक स्वीटी सुमन, जिला मत्स्य पदाधिकारी अनिल कुमार, जिला ईख पदाधिकारी जय प्रकाश नारायण सिंह, जिला पंचायत राज पदाधिकारी बृजकिशोर सिंह आदि शामिल हैं. डीएम ने इन पदाधिकारियों को अपना जवाब प्रस्तुत करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है.
डीएम अरशद अजीज ने कहा है कि निर्धारित अवधि में जवाब नहीं देने पर पदाधिकारियों पर कार्रवाई के लिए सरकार में रिपोर्ट भेजी जायेगी. स्पष्टीकरण और अंतिम निर्णय आने तक इन पदाधिकारियों का वेतन स्थगित रहेगा. जिला ईख पदाधिकारी के दो दिन तथा शेष पदाधिकारियों का एक दिन का वेतन स्थगित रखने का निर्देश दिया गया है. डीएम के इस सख्त रूख से जिले के अधिकारियों में हड़कंप है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement