सिधवलिया : सिधवलिया थाना क्षेत्र के सरेया पहाड़ गांव में एक माह से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद को सुलझाने के लिए ग्राम स्तर पर बैठक और पंचायती भी हुई, लेकिन मामला नहीं सुलझा तो थाने में शिकायत दर्ज हुई. उस समय पुलिस ने अतिक्रमण को हटाकर मामले को शांत करा दिया. एक माह बाद बुधवार को इसी रास्ते को लेकर फिर विवाद शुरू हो गया. गांव के देव महतो और उसके परिवार ने सड़क से मिट्टी काटकर अतिक्रमण करना शुरू कर दिया.
Advertisement
सिधवलिया थानेदार पर हमले के बाद सरेया पहाड़ में कैंप कर रही पुलिस
सिधवलिया : सिधवलिया थाना क्षेत्र के सरेया पहाड़ गांव में एक माह से रास्ते को लेकर विवाद चल रहा था. विवाद को सुलझाने के लिए ग्राम स्तर पर बैठक और पंचायती भी हुई, लेकिन मामला नहीं सुलझा तो थाने में शिकायत दर्ज हुई. उस समय पुलिस ने अतिक्रमण को हटाकर मामले को शांत करा दिया. […]
ग्रामीणों ने इसका विरोध किया तो स्थिति तनावपूर्ण बन गयी. पंचायत के मुखिया पंकज प्रसाद ने थाने को सूचना दी. पुलिस गांव में जैसे ही पहुंची, देव कुमार के परिवार ने हंगामा शुरू कर दिया. पुलिस ने देव कुमार को गिरफ्तार करने के लिए हाथ पकड़ लिया, जिससे आक्रोशित होकर परिजनों ने थानेदार सुमन कुमार मिश्रा पर हमला कर दिया.
इसके बाद तनाव और बढ़ गया. पुलिस की संख्या हमला करनेवालों के अनुरूप काफी कम थी, इसलिए पुलिसकर्मी घायल थानेदार को लेकर इलाज कराने के लिए अस्पताल पहुंचे. उधर, घटना की सूचना पुलिस के वरीय अधिकारियों को दी गयी. पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी के निर्देश पर आसपास के थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी.
पुलिस ने गांव में छापेमारी कर सात आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया. उधर, घटना के बाद गांव में तनाव की स्थिति को देखते हुए पुलिस कैंप कर रही है. वहीं छापेमारी के दौरान आरोपितों के घर से रॉड, तलवार, लाठी-डंडा समेत कई धारदार हथियार बरामद किये गये हैं.
सिधवलिया थानाध्यक्ष ने कहा कि मामले में कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधिकारी पर जानलेवा हमला करने के बाद सरेया पहाड़ गांव में सन्नाटा पसरा है. गिरफ्तारी की डर से अधिकांश लोग घर छोड़कर फरार हैं. हालांकि, पुलिस ने हमला करनेवाले नामजद आरोपितों के विरुद्ध ही कार्रवाई करने की बात कही है.
पुलिस ने इनको किया नामजद
पुलिस ने थानाध्यक्ष सुमन कुमार मिश्रा पर हुए जानलेवा हमला के मामले में सरेया पहाड़ गांव के देव महतो, बीरबल महतो, शंभु महतो, बीरेश कुमार, शशिकांत महतो, मुन्ना महतो, रवि महतो, फुलझड़ी कुमारी, कलावती देवी, सुनीता देवी, रीता देवी तथा नीतू कुमारी को नामजद किया है. इनमें सात लोगों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है.
सरेया पहाड़ में ग्रामीण घायल
गोपालगंज : सरेया पहाड़ गांव में रास्ता को लेकर मारपीट में महिला समेत तीन ग्रामीण गंभीर रूप से घायल हैं. पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है. इमरजेंसी वार्ड में भर्ती घायलों में फिरंगी महतो के पुत्र देव महतो, शंभू महतो की पत्नी सुनीता देवी आदि शामिल हैं. घायलों ने आरोप लगाया कि पुलिस ने दूसरे पक्ष के लोगों से मिलकर जबरन गिरफ्तारी की कार्रवाई की.
विरोध करने पर मारपीट की गयी. हालांकि पुलिस ने घायलों के आरोप को बेबुनियाद बताया.
बोले एसपी
घटना दुखद है. पुलिस कार्रवाई कर रही है. सात लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है. अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी हो रही है. गांव में पुलिस की चौकसी बढ़ायी गयी है.
मनोज कुमार तिवारी एसपी, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement