कटेया : स्थानीय थाने के धर्मकता गांव में बच्चाचोर के शक में सोमवार को ग्रामीणों ने एक महिला को पकड़ कर बंधक बना लिया. पकड़ी गयी महिला की पहले ग्रामीणों ने पिटाई कर दी और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस महिला को लेकर थाने पहुंची.
Advertisement
बच्चाचोर के शक में महिला को पीटा, पुलिस को सौंपा
कटेया : स्थानीय थाने के धर्मकता गांव में बच्चाचोर के शक में सोमवार को ग्रामीणों ने एक महिला को पकड़ कर बंधक बना लिया. पकड़ी गयी महिला की पहले ग्रामीणों ने पिटाई कर दी और बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस महिला को लेकर थाने पहुंची. वह महिला से पूछताछ कर रही […]
वह महिला से पूछताछ कर रही है. पूछताछ के दौरान महिला ने बताया कि वह उत्तर प्रदेश के कुशीनगर जिले के सेवरही थाना क्षेत्र के गौरी जगदीश गांव निवासी देव प्रसाद निषाद की पुत्री शिव रत्नी देवी है. उसकी मानसिक स्थित इस वक्त ठीक नहीं है. वह सोमवार व शुक्रवार को ओझा के पास झाड़-फूंक के लिए जाती है. इसी को लेकर वह इस सोमवार को भी घर से वहां के लिए निकली थी.
इस दौरान रास्ता भटक गयी. भटकते-भटकते वे कटेया थाना क्षेत्र के धर्मकता गांव में पहुंच गयी. यहां उसे ग्रामीणों ने बच्चाचोर समझा कर उसे पकड़ लिया. उसने अपने पास के बच्चे के बारे में बताया कि उसकी गोद में मिली बच्ची, उसी की बेटी है. महिला द्वारा दी गयी जानकारी के बाद कटेया पुलिस यूपी पुलिस से संपर्क साध कर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement