17.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सारण व चंपारण में होगी बिजली की भारी किल्लत

गोपालगंज : गिरे हुए हाइटेंशन टावर को रिस्टोर नहीं किया गया तो सारण से लेकर चंपारण तक बिजली की कमी झेलनी पड़ेगी. हालांकि, सोमवार की रात को छोड़कर अब तक बिजली की कमी जैसी कोई स्थिति पैदा नहीं हुई है, लेकिन ऐसी समस्या से इन्कार नहीं किया जा सकता है. बता दें कि गंडक नदी […]

गोपालगंज : गिरे हुए हाइटेंशन टावर को रिस्टोर नहीं किया गया तो सारण से लेकर चंपारण तक बिजली की कमी झेलनी पड़ेगी. हालांकि, सोमवार की रात को छोड़कर अब तक बिजली की कमी जैसी कोई स्थिति पैदा नहीं हुई है, लेकिन ऐसी समस्या से इन्कार नहीं किया जा सकता है. बता दें कि गंडक नदी से होकर गोरखपुर-मोतिहारी हाइटेंशन बिजली रूट गुजरा है. इस रूट से 400 मेगावाट की बिजली सप्लाइ बेतिया, मोतिहारी और रक्सौल क्षेत्र को होती है.

19 अगस्त की शाम इस लाइन का एक टावर कटावी धारा की चपेट में आने से गिर गया. इसके कारण गोरखपुर से मोतिहारी जाने वाली इस बिजली लाइन से पावर की सप्लाइ बंद कर दी गयी. टावर गिरने के बाद बुधवार को रिस्टोर करने का प्रयास किया गया, लेकिन संसाधन की कमी और गंडक की उग्र कटावी वेग ने विभाग और कार्य कर रहे मजदूरों के हौसले को पस्त कर दिया.
उसके बाद विभाग उन चार टावरों को बचाने के प्रयास में लग गया, जिस पर खतरा मंडरा रहा था. उन चार टावरों को बचाने के लिए सोमवार को दोपहर तक निरोधात्मक कार्य हुआ. उसके बाद टावर तक नदी तक पानी पहुंचने के कारण सोमवार की शाम टावर को बचाने का काम बंद हो गया. ऐसे में इस रूट से पावर सप्लाइ बंद है. इसका असर गोपालगंज, सीवान और छपरा पर भी पड़ेगा.
क्यों आयेगी बिजली आपूर्ति में कमी : मोतिहारी गोरखपुर लाइन से मोतिहारी, बेतिया और रक्सौल तक बिजली सप्लाइ होती थी. इस रूट में सप्लाइ बंद होने से चंपारण में वैकल्पिक रूट से बिजली आपूर्ति होगी, जिसके कारण सीवान, छपरा और गोपालगंज के बिजली में कटौती होगी.
वर्तमान में जिले में दिन में 60 से 65 मेगावाट और रात में 80 मेगावाट की खपत है. यदि इसी रूट से चंपारण में बिजली आपूर्ति की गयी तो प्रतिदिन 30 से 35 मेगावाट की कमी आयेगी और पावर सब स्टेशन को शेडिंग की समस्या से जूझना पड़ेगा. सोमवार की रात यह समस्या उत्पन्न भी हुई थी. तब विभाग इसे तकनीकी गड़बड़ी बताया.
क्या कहता है विभाग
अभी बिजली की कमी नहीं है. यदि मोतिहारी गोरखपुर रूट में बिजली सप्लाइ पूरी तरह से बंद होती है तब आपूर्ति में कमी आ सकती है और इसका असर गोपालगंज ही नहीं, छपरा और सीवान पर भी पड़ सकता है.
बिराज, एइ, ग्रिड, गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें