गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी गांव के समीप एनएच 28 पर अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दारोगा को कुचल दिया. हादसे में गंभीर रूप से घायल दारोगा को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल दारोगा के दोनों पैर में फैक्चर बताया गया है, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए पीएमसीएच रेफर कर दिया है. घायल दारोगा उमेश प्रसाद यादव फुलवरिया थाने में एएसआइ के पद पर पदस्थापित हैं.
Advertisement
अभाविप के कार्यकर्ताओं ने तीसरे दिन निकाली साइकिल रैली
गोपालगंज : नगर थाना क्षेत्र के चैनपट्टी गांव के समीप एनएच 28 पर अनियंत्रित कार ने बाइक सवार दारोगा को कुचल दिया. हादसे में गंभीर रूप से घायल दारोगा को स्थानीय लोगों ने इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. घायल दारोगा के दोनों पैर में फैक्चर बताया गया है, जिससे उनकी हालत गंभीर […]
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सहरसा जिले के बाजार समिति निवासी उमेश प्रसाद यादव छह माह पूर्व जहानाबाद से गोपालगंज में आये थे. फुलवरिया थाने में पदस्थापित हैं. मंगलवार को बाइक से गोपालगंज में न्यायालय व किसी अन्य कार्य से आ रहे थे. नगर थाना के चैनपट्टी के पास पहुंचते ही अनियंत्रित कार ने बाइक में टक्कर मार दी. हादसे में दारोगा मौके पर ही गिरकर बेहोश हो गये.
दारोगा का मोबाइल नहीं मिला है, जबकि उनकी सरकारी रिवॉल्वर व गोली को नगर थाने के पुलिस पदाधिकारी ने सदर अस्पताल में पहुंचकर सुरक्षित रख लिया है.
नगर इंस्पेक्टर रवि कुमार ने बताया कि हादसे को लेकर पुलिस जांच कर रही है. दारोगा के परिजनों को हादसे की खबर दी गयी है. परिजनों को अस्पताल में बुलाया गया है. वहीं घायल दारोगा का बयान लेकर पुलिस कार चालक की तलाश में कार्रवाई शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement