गोपालगंज : बीते कई दिनों से जारी भीषण गर्मी से लोगों ने सोमवार को थोड़ी राहत महसूस की. सुबह से ही आसमान में छाये बादलों ने सूरज की ताप को रोक लिया. बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं की वजह से भी बादलों का बनना शुरू हुआ है. इस वजह से रविवार की आधी रात के बाद आसमान पर बादलों के झुंड नजर आये. सुबह 4 बजे तो शहर में बूंदा-बांदी भी हुई और ठंडी हवाओं का भी रुख हो गया.
Advertisement
आसमान में बादलों के झुंड ने दिलायी गर्मी से राहत
गोपालगंज : बीते कई दिनों से जारी भीषण गर्मी से लोगों ने सोमवार को थोड़ी राहत महसूस की. सुबह से ही आसमान में छाये बादलों ने सूरज की ताप को रोक लिया. बंगाल की खाड़ी से आने वाली हवाओं की वजह से भी बादलों का बनना शुरू हुआ है. इस वजह से रविवार की आधी […]
इस वजह से सोमवार की सुबह से बादलों की आवाजाही के बीच लोगों को गोपालगंज सहित उत्तर बिहार व पूर्वी उत्तर प्रदेश के लोगों काफी राहत मिली. दोपहर में बीच-बीच में तपीस ने भी असर दिखाया. धूप के कारण लोग थेड़ी देर के लिए बेचैन हो उठे थे.
यह बेचैनी ज्यादा देर तक नहीं रही. हवाएं 14 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रही. मौसम विज्ञानी डॉ एसएन पांडेय के अनुसार आने वाले दिनों में भी माॅनसून के आने तक बादलों की आवाजाही बनी रहेगी और सूरज के ताप से राहत मिलने की उम्मीद है. बादलों की आवाजाही के बीच 3.8 डिग्री अधिकतम तापमान गिर कर सामान्य से एक डिग्री नीचे 38.2 पर आ गया, जबकि न्यूनतम तापमान 28.8 पर बरकरार रही.
आर्द्रता घटकर 82 से 57 से 24 डिग्री के बीच आ गयी. डॉ एसएन पांडेय की मानें तो अगले पांच दिनों तक मौसम में ऐसे ही उतार-चढ़ाव बना रहेगा. बारिश नहीं होने के कारण किसानों की नींद उड़ी हुई है. किसान अपने खेतों की जुताई भी नहीं कर पा रहे हैं, जबकि बिचड़ा गिराने का समय निकल रहा है. 15 जून तक बिचड़ा तैयार हो जाता था. रोहिणी बिचड़ा गिराने व रोपनी के लिए आर्द्रा नक्षत्र के लिए सबसे मुफीद मानी जाती है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement