पंचदेवरी : कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी में गत 21 मार्च की रात विकास ठाकुर की गला दबाकर की गयी हत्या का राज आज तक नहीं खुल सका है. इस मामले में ग्रामीणों ने डीजीपी, एसपी, डीएसपी सहित पुलिस के अन्य वरीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इस मामले में मृतक की मां विमला देवी की तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की गयी थी, जिसमें पड़ोसियों पर जमीन विवाद में विकास की हत्या किये जाने का आरोप लगाते हुए नौ लोगों को नामजद किया गया था.
Advertisement
विकास हत्याकांड : आज तक नहीं खुल सका हत्या का राज
पंचदेवरी : कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी में गत 21 मार्च की रात विकास ठाकुर की गला दबाकर की गयी हत्या का राज आज तक नहीं खुल सका है. इस मामले में ग्रामीणों ने डीजीपी, एसपी, डीएसपी सहित पुलिस के अन्य वरीय पदाधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. इस मामले में मृतक […]
इसके आधार पर पुलिस ने कार्रवाई भी की, लेकिन ग्रामीणों के अनुसार यह मामला आज भी जांच का विषय है. ग्रामीणों ने हत्या के अन्य कारणों की जांच करने की मांग भी की है. दिये गये आवेदन में बताया गया है कि 21 मार्च की रात जब विकास घर से बथान पर सोने गया, उस समय उसके मोबाइल पर किसी का कॉल आया था.
यह बात काफी चर्चा में थी, लेकिन उस समय इसे गंभीरता से नहीं लिया गया. घटनास्थल से मोबाइल भी बरामद किया गया था, जिसके आधार पर पुलिस शीघ्र मामले का पर्दाफाश करने का दावा कर रही थी, लेकिन आज तक घटना का राज नहीं खुल सका.
कटेया थाना क्षेत्र के पंचदेवरी गांव निवासी सुबाष ठाकुर का 22 वर्षीय पुत्र विकास ठाकुर 21 मार्च की रात खाने खाने के बाद अपने घर से बथान पर सोने चला गया. सुबह चार बजे जब उसकी मां विमला देवी बथान पर पहुंची तो विकास वहां नहीं था .परिजन उसकी खोजबीन शुरू कर दिये. करीब आठ बजे बथान से सौ मीटर की दूरी पर गेहूं के खेत से उसका शव बरामद किया गया. गला दबाकर उसकी हत्या कर दी गयी थी.
क्या कहते हैं थानाध्यक्ष
पुलिस विकास हत्याकांड की जांच कर रही है. परिजनों के आरोप के अनुसार कार्रवाई की गयी है. शीघ्र ही मामले का पर्दाफाश हो जायेगा. निर्दोष लोगों को न्याय मिलेगा तथा दोषियों पर कार्रवाई की जायेगी.
अश्विनी कुमार तिवारी, थानाध्यक्ष, कटेया
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement