विजयीपुर : पहली पत्नी को पति के चरित्र पर शक था, लेकिन बाद में पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक हो गया. पत्नी का मोबाइल फोन हमेशा वेटिंग में मिलता था. इसके कारण पति ने एक दिन अपनी पत्नी की हत्या कर शव को शौचालय में डाल दिया.
Advertisement
पुलिस ने गिरफ्तार हत्यारे पति को भेजा जेल
विजयीपुर : पहली पत्नी को पति के चरित्र पर शक था, लेकिन बाद में पति को अपनी पत्नी के चरित्र पर शक हो गया. पत्नी का मोबाइल फोन हमेशा वेटिंग में मिलता था. इसके कारण पति ने एक दिन अपनी पत्नी की हत्या कर शव को शौचालय में डाल दिया. इसका खुलासा पुलिस की गिरफ्त […]
इसका खुलासा पुलिस की गिरफ्त में आये पति ने अपने बयान में किया है. पूछताछ के बाद पति को पुलिस ने जेल भेज दिया, तो वहीं इस हत्याकांड की सूत्रधार मृतका की सास अब भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है.
वहीं दूसरी तरफ मां की मौत और पिता के जेल जाने के बाद बच्चों पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. पोस्टमार्टम से शव वापस आने के बाद मृतका के इकलौते पुत्र ने मुखाग्नि दी. बता दें कि 23 मार्च की रात विजयीपुर थाने के सुदामा चक गांव निवासी मनोज कुशवाहा ने अपनी पत्नी सीता देवी की बिजली के तार से गला घोंट कर उसकी हत्या कर दी थी.
हत्या के बाद शव को शौचालय की टंकी में डाल दिया था. उसके अगले दिन 24 मार्च को उसने थाने में शिकायत दर्ज करायी, जिसमें उसने कहा कि उसकी पत्नी घर से दो लाख नकद एवं जेवरात लेकर फरार हो गयी है. पुलिस मामले की तफ्तीश कर ही रही थी कि सीता देवी के मायके वालों ने उसकी हत्या की आशंका जतायी.
25 मार्च की सुबह उसका शव शौचालय की टंकी से बरामद किया गया. पुलिस ने इस मामले में मृतका के पति को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस के समक्ष पति ने चौंकाने वाला बयान दिया है. उसने पुलिस को बताया कि जब वह विदेश था, तब अक्सर पत्नी से बात करने के लिए कॉल करता था, लेकिन जब वह कभी भी कॉल करता था, तब पत्नी का मोबाइल वेटिंग मिलता था.
पत्नी से पूछने पर उसे जवाब मिलता था कि वो अपने किसी रिश्तेदार से बात कर रही थी, लेकिन जब वहां मनोज पता करता था, तो कोई बात नहीं होती थी. विदेश से वापस लौटने के बाद इसी बात को पूछने की खातिर वह अपनी पत्नी को अलग कमरे में ले गया था, लेकिन सीता देवी द्वारा माकूल जवाब नहीं दिये जाने से नाराज पति ने उसकी निर्मम हत्या कर दी थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement