18.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

JDU विधायक पप्पू पांडेय पर BJP नेता को जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज

गोपालगंज : कुचायकोट विधानसभा के जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय के विरुद्ध उचकागांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उचकागांव पुलिस ने तीन दिनों की जांच के बाद भाजपा नेता शिव कुमार उपाध्याय के तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की है. उधर, केस दर्ज होने के बाद जेडीयू विधायक की मुश्किलें बढ़ […]

गोपालगंज : कुचायकोट विधानसभा के जेडीयू विधायक अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय के विरुद्ध उचकागांव थाने में प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. उचकागांव पुलिस ने तीन दिनों की जांच के बाद भाजपा नेता शिव कुमार उपाध्याय के तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की है. उधर, केस दर्ज होने के बाद जेडीयू विधायक की मुश्किलें बढ़ सकती है. उचकागांव के थानाध्यक्ष बृज भूषण सिंह ने कहा कि मामले की जांच के बाद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. पुलिस मामले में अनुसंधान कर रही है.

क्या है पूरा मामला
जिला कार्य समिति के सदस्य व कुचायकोट के शिवराजपुर निवासी भाजपा नेता शिव कुमार उपाध्याय ने 22 अक्तूबर को धमकी देने का आरोप लगाया था. उस दिन शिव कुमार उपाध्याय अपनी भतीजी की शादी देखने के लिए यूपी के देवरिया जा रहे थे. असंदापुर गांव के समीप विधायक द्वारा गाड़ी ओवरटेक कर रोकने और गाली-गलौज करते हुए गोली मारने की धमकी देने का आरोप लगाया. भाजपा नेता ने कहा कि बीजेपी का कार्यकर्ता हूं, इसलिए विधायक को हमेशा चिढ़ रहती है. भाजपा नेता ने घटना की वीडियो भी अपने पास होने का दावा किया है.

कानून पर है भरोसा : विधायक
अमरेंद्र कुमार उर्फ पप्पू पांडेय ने कहा कि भाजपा नेता के जमीन से रास्ता गुजरता था. कुछ दिन पहले गांव के लोग रास्ते पर मिट्टी गिरा रहे थे. शिव कुमार उपाध्याय और उनके भाई ने पहुंच कर न सिर्फ काम को रोक दिया, बल्कि सार्वजनिक रुप से मुझे गाली दी थी. अचानक उस दिन मिल गये तो उनको रोककर पूछा कि गाली क्यों देते हैं अगर कोई राजनीतिक द्वेष है तो संवैधानिक तरीके से विरोध कीजिए. कुछ लोगों ने वीडियो में छेड़छाड़ कर बदनाम करने के लिए वायरल किया. अब पुलिस मामले की जांच कर रही है. मुझे कानून पर भरोसा है. में न्यायप्रिय व्यक्ति हूं. कानून दुध का दुध और पानी का पानी करेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें