गोपालगंज : बाजार में ब्रांडेड रेडीमेड कपड़ों के नाम पर नकली उत्पाद धड़ल्ले से बिक रहे हैं. पैट शर्ट पर ऊंची कंपनियों के लेबल लगा लोकल ब्रांड ऊंचे दाम पर बिक रहे हैं . शहर की दुकानों पर यह खेल खुलेआम हो रहा है. ग्राहकों की जेब की कट रही है. लग्न के दिनों में असली- नकली का खेल रफ्तार पकड़ लेता है .
कई दुकानदार अधिक मुनाफा कमाने की चाहत में ग्राहकों को ठगने से बाज नहीं आते हैं. अधिकतर ग्राहक भी खरीदारी के समय नासमझी का परिचय देते हैं और पक्का बिल लेने की जहमत नहीं करते . इससे वह शिकायत का आखिरी मौका भी खो देते हैं. जिले के ब्रांडेड कपड़ों के व्यवसायी पोशाक के प्रेम केडिया इस बात को मानते हैं कि नकली कपड़ों का कारोबार तेजी से फैल रहा है.
इसे तैयार करनेवाले इतनी सफाई से यह काम करते हैं कि उनकी पहचान करना काफी मुश्किल हो जाता है. इसके लिए सबसे बेहतर यही है कि विश्वासपात्र दुकानों से ही खरीदारी करें.मुरली मार्केट में स्थित जय फैशन के अभिषेक रंजन का कहना है कि लग्न के दिनों में यह खेल तेजी से होता है. ग्राहक थोड़े से फायदे के लिए घटिया क्वालिटी के कपड़े ले लेता है.
इससे बचने का सबसे सही और आसान तरीका यही है कि ग्राहक सही दुकानों पर जाएं. बैकुंठपुर का व्यवसायी का मानना है कि ग्राहक अगर ब्रांडेड कपड़े पहनता है तो वह छूते ही पहचान जायेगा . ग्राहकों को इस नुकसान से बचने के लिए दुकानदार से पक्का बिल मांगना चाहिए, जिससे कि कपड़ों में कोई खराबी आने पर वह शिकायत कर सके.