बैकुंठपुर : ग्रामीण और बरातियों के बीच हुई मारपीट की घटना में हकाम के उपमुखिया समेत दर्जन भर लोग घायल हो गये . उग्र ग्रामीणों के तेवर देख बरातियों को रात में ही जान बचा कर भागना पड़ा . ग्रामीणों ने बरात में शामिल कई वाहनों को क्षतिग्रस्त कर दिया.
उधर उपमुखिया समेत तीन की गंभीर हालत में बैकुंठपुर अस्पताल में भरती कराया गया है. पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच शादी संपन्न हुई . पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है.
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हकाम गांव से सुरेश्वर मांझी का बेटा शैलेंद्र मांझी की शादी बंगारा पंचायत के टेढूआ आंव में तय थी . दो जून को बरात शादी के लिए पहुंची . बरातियों के स्वागत करने के बाद महफिल सजी, जिसमें नाच शुरू हुआ. इस दौरान कुरसी पर बैठने को लेकर ग्रामीणों को बरातियों ने पीट कर भाग दिया.
ग्रामीण जब गांव में गये और इसकी जानकारी गांववालों को हुई तो वे लाठी डंडा फरसा लेकर बरातियों पर टूट पड़े .जम कर दोनों तरफ से मारपीट शुरू हो गयी. इस घटना में उपमुखिया कुलदीप सिंह उर्फ सिलू ,जादोलाल मांझी ,राहुल राम को गंभीर हालत में अस्पताल में भरती करया गया है.दोनों तरफ से दर्जनों लोगों के घायल होने की खबर है.
उधर घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष अभिनंदन मंडल पुलिस बल के साथ पहुंचे और पुलिस की मुस्तैदी के बीच शादी करायी गयी. शादी के बाद दोनों पक्षों के बयान लेकर पुलिस कार्रवाई मे जुट गयी है.