गोल्ड लोन फर्जीवाड़े में 13 लोगों की जमानत याचिका हो चुकी है रद्द
Advertisement
कोर्ट ने दो और आरोपितों की जमानत याचिका की खारिज
गोल्ड लोन फर्जीवाड़े में 13 लोगों की जमानत याचिका हो चुकी है रद्द गोपालगंज : भारतीय स्टेट बैंक की एडीबी शाखा से किसानों को कृषि स्वर्ण लोन में बड़े पैमाने पर हुई फर्जीवाड़े के मामले में शुक्रवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पांच शंभुधर द्विवेदी की कोर्ट ने दो और ऋणियों की जमानत याचिका […]
गोपालगंज : भारतीय स्टेट बैंक की एडीबी शाखा से किसानों को कृषि स्वर्ण लोन में बड़े पैमाने पर हुई फर्जीवाड़े के मामले में शुक्रवार को अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पांच शंभुधर द्विवेदी की कोर्ट ने दो और ऋणियों की जमानत याचिका को रद्द कर दिया. कोर्ट ने इस मामले में कुचायकोट थाना क्षेत्र के खुटवनिया चौबे गांव के देवेंद्र चौबे तथा उचकागांव के मनोज सिंह की जमानत याचिका को खारिज कर दिया. अब तक 13 ऋणियों की जमानत याचिका रद्द हो चुकी है. जिन आरोपितों की जमानत याचिका रद्द हो चुकी है, उनकी गिरफ्तारी के लिए नगर थाने की पुलिस सक्रिय हो उठी है. शहर के मेन रोड स्थित मूरली मार्केट में मनमोहन गहना लोक ज्वेलरी के मालिक सतीश कुमार प्रसाद इस पूरे फर्जीवाड़े के मास्टरमाइंड हैं. जो मांझा थाने के भड़कुईया के रहने वाला हैं.
उसकी तलाश में कई ठिकानों पर छापेमारी की गयी है. कोर्ट ने भी नकली सोना जमा कर ऋण लेने के मामले को गंभीरता से लिया है. लोन की स्वीकृति में बड़े पैमाने पर फर्जीवाड़े का परत दर परत खुलासा होने लगा है. नकली सोना जमाकर 2.25 करोड़ का फर्जी तरीके से ऋण लिया गया. इस फर्जीवाड़े में सक्रिय दलालों की भूमिका भी सामने आयी है, जबकि छह अधिकारियों की संलिप्तता को लेकर इंटरनल जांच शुरू हो गयी है. हालांकि फर्जीवाड़ा सामने आने के बाद तत्कालीन शाखा प्रबंधक, फील्ड ऑफिसर की भूमिका संदिग्ध है. जानकार सूत्रों की मानें तो उसमें शामिल बैंक अधिकारियों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है. इसको लेकर संलिप्त बैंक अधिकारियों की नींद उड़ी हुई है. बैंक के मुख्य शाखा प्रबंधक शैलेंद्र कुमार के बयान पर कुल 78 लोगों के विरुद्ध 2.25 करोड़ रुपये के नकली सोना जमा कर ऋण लेने की प्राथमिकी दर्ज करायी जा चुकी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement