डीपीएम पर कार्रवाई की अनुशंसा के बाद प्रशासन के रडार पर आये कर्मी
Advertisement
जांच की आंच में झुलसने लगे अल्पावास गृह के कर्मी
डीपीएम पर कार्रवाई की अनुशंसा के बाद प्रशासन के रडार पर आये कर्मी युवतियों के गायब होने के पीछे दफन हैं कई अहम राज गोपालगंज : अल्पावास गृह से दो युवतियों के गायब होने के मामले में अधिकारियों की लापरवाही सामने आने लगी है. अल्पावास गृह के डीपीएम (जिला परियोजना प्रबंधक) प्रेम प्रकाश पर डीएम […]
युवतियों के गायब होने के पीछे दफन हैं कई अहम राज
गोपालगंज : अल्पावास गृह से दो युवतियों के गायब होने के मामले में अधिकारियों की लापरवाही सामने आने लगी है. अल्पावास गृह के डीपीएम (जिला परियोजना प्रबंधक) प्रेम प्रकाश पर डीएम अनिमेष कुमार पराशर के स्तर पर कार्रवाई की अनुशंसा किये जाने के बाद जांच की आंच में कई कर्मी झुलसने लगे हैं. प्रशासन के रडार पर कई कर्मी आ चुके हैं. डीएम ने इसे गंभीरता से लेकर कार्रवाई शुरू की तो युवतियों के गायब होने के पीछे कई अहम राज छुपे हुए हैं, जो उनकी बरामदगी के साथ ही सामने आ सकती है.
युवतियों की बरामदगी प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. अल्पावास गृह से जुड़े सूत्रों की माने तो युवतियों की बरामदगी होते ही कई लोगों की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. अगर युवतियों ने अपना मुंह खोला तो मुजफ्फरपुर जैसा स्कैंडल सामने आने की संभावना से इन्कार नहीं किया जा सकता है. जबकि, कांग्रेस की ओर से इस प्रकरण की सीबीआई जांच की मांग की जा चुकी है.
गायब युवतियों के मामले की ऐसे हुई लीपापोती : पांच अक्तूबर की रात अल्पावास गृह से निकली कटेया के खदही गांव की दूजा कुमारी व महाराष्ट्र के ठाणे की अनुराधा छह अक्तूबर को जब नहीं लौटीं तो नगर थाने में सुनिधि कुमारी ने घटना की सूचना दी. सनहा दर्ज करने के बाद कोई कार्रवाई नहीं हुई. जिला प्रशासन की तरफ से कार्रवाई के नाम पर स्पष्टीकरण तक ही मामला खत्म हो गया. जब मुजफ्फरपुर के अल्पावास गृह में युवतियों के साथ उत्पीड़न का खुलासा हुआ तो जिला प्रशासन गंभीर हो गया. आनन फानन में अल्पावास केंद्र की पुनर्वास पदाधिकारी सुनिती कुमारी ने नगर थाने में 24 जुलाई 18 की देर शाम प्राथमिकी दर्ज करायी.
अनुराधा ने बदल दिया था पता: पुलिस के अधिकारी जब भोरे पहुंच कर अनुराधा को पता को खंगालने में जुटे तो स्पष्ट हुआ कि वह भोरे की नहीं बल्कि महाराष्ट्र के ठाणे की रहनेवाली है. जबकि, कटेया के खदही गांव की दूजा कुमारी के परिजनों से पुलिस मिल चुकी है, लेकिन परिजन कुछ खास बताने से इन्कार कर दिये है.
अनुराधा की तलाश में पुलिस टीम मुंबई रवाना : बुधवार को सब इंस्पेक्टर अनिल कुमार के नेतृत्व में पुलिस की टीम मुंबई के लिए निकली है. मुंबई पुलिस से लगातार संपर्क में जांच अधिकारी लगे हुए हैं. पुलिस अधिकारियों का मानना है कि जल्द ही इस पूरे मामले का उद्भेदन हो जायेगा.
डीपीएम ने पहले ही की थी अनियमितता की शिकायत
सीवान और गोपालगंज के अल्पावास गृह के डीपीएम प्रेम प्रकाश की मानें तो अल्पावास गृह में लापरवाही और अनियमितता को लेकर संबंधित पदाधिकारी को रिपोर्ट कई बार भेजे थे. साथ ही एनजीओ और ड्यूटी पर मौजूद अधिकारी के खिलाफ जिला प्रशासन को रिपोर्ट दी गयी थी. इसके बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गयी. डीपीएम की रिपोर्ट पर सिर्फ जवाब-तलब कर मामले को रफा-दफा कर दिया गया था.
युवतियों के बरामदगी के करीब पुलिस
एएसपी नीरज कुमार सिंह ने बताया कि पुलिस की टीम युवतियों की बरामदगी के करीब पहुंच चुकी है. अनुराधा के द्वारा बताया गया पता गलत निकला है. इस मामले में कई स्तर पर जांच चल रही है. ठोस सफलता का इंतजार किया जा रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement