सोनपुर : प्रखंड के परमानंदपुर के निकट कल्लू घाट के पास खनन विभाग के पदाधिकारियों के साथ अवैध रूप से बालू लदी गाड़ियों को जब्त करने के लिए गुरुवार की देर रात गयी पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया. यह घटना तब हुई, जब पुलिस तीन बालू लदी गाड़ियों को जब्त कर थाने लाने का प्रयास कर रही थी. इसी बीच बालू माफियाओं ने सड़क पर जेसीबी व लोडर लगाकर जाम कर दिया और हल्ला करने लगे. इस दौरान वहां पहुंचे छोटे-छोटे बच्चे, महिलाएं और बालू तस्करों के गुर्गों ने पुलिस पर हमला बोल दिया. हमले में खनन विभाग के
Advertisement
सोनपुर में खनन पदाधिकारियों व पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने किया हमला
सोनपुर : प्रखंड के परमानंदपुर के निकट कल्लू घाट के पास खनन विभाग के पदाधिकारियों के साथ अवैध रूप से बालू लदी गाड़ियों को जब्त करने के लिए गुरुवार की देर रात गयी पुलिस टीम पर बालू माफियाओं ने हमला कर दिया. यह घटना तब हुई, जब पुलिस तीन बालू लदी गाड़ियों को जब्त कर […]
सोनपुर में खनन…
पदाधिकारी राम उजागर महतो, शोभानंद मिश्रा और सोनपुर थाने के चार जवानों को बुरी तरह से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया. कई अन्य पुलिसकर्मियों ने घरों में छिपकर जान बचायी. सूचना मिलने पर बड़ी संख्या में पुलिस के जवान तथा पदाधिकारी कल्लू घाट पहुंचे और गाड़ी तथा पुलिस के जवानों के साथ खनन विभाग के जख्मी पदाधिकारी को अपने साथ ले कर आये. घायलों का इलाज स्थानीय रेफरल अस्पताल में कराया गया. इस संबंध में डीएसपी पंकज कुमार शर्मा ने बताया कि खनन विभाग के पदाधिकारी बगैर सूचना के कार्रवाई करने चले गये थे. जानकारी मिलते ही स्थानीय पुलिस प्रशासन ने तत्काल कल्लू घाट पहुंचकर स्थिति को संभाला. हमला करने वाले लोगों को चिह्नित करने के बाद प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी. किसी भी हाल में हमलावर बख्शे नहीं जायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement