पांच घंटे बाद एसडीपीओ की फटकार पर पहुंची पुलिस
Advertisement
बंजारी ओवरब्रिज के नीचे शव नोच रहे थे कुत्ता
पांच घंटे बाद एसडीपीओ की फटकार पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गोपालगंज : शहर में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हो गयी. भूख और प्यास से तड़प रहे बुजुर्ग ने मदद की आस में सड़क किनारे तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. मौत के पांच घंटे बाद तक पुलिस नहीं […]
शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा
गोपालगंज : शहर में एक बार फिर इंसानियत शर्मसार हो गयी. भूख और प्यास से तड़प रहे बुजुर्ग ने मदद की आस में सड़क किनारे तड़प-तड़प कर दम तोड़ दिया. मौत के पांच घंटे बाद तक पुलिस नहीं पहुंची. नतीजा हुआ कि कुत्ते शव को नोचने लगे. मौत के तुरंत बाद नगर थाने को आसपास के लोगों ने सूचना दी थी. कुत्तों से शव नोचे जाने की जानकारी एसडीपीओ नीरज कुमार सिंह को दी गयी तो उनके निर्देश पर नगर थाने के इंस्पेक्टर संजय कुमार शाम चार बजे पहुंचे. शव को कब्जा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया. मामला नगर थाना के बंजारी मोड़ के समीप ओवरब्रिज के नीचे का है. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक बुधवार की सुबह से ही एक लावारिस वृद्ध एनएच 28 के किनारे बंजारी चौक के ओवरब्रिज के नीचे पड़ा हुआ था. जो शायद बीमारी और प्यास से तड़प रहा था.
तब स्थानीय लोगों ने इस लावारिस वृद्ध को पानी पिलाया और इसकी सूचना नगर थाना पुलिस को दी. सूचना देने के बाद भी नगर थाने का कोई जवान या पुलिस इस लावारिस की सुध लेने नहीं आया. स्थानीय लोगों के मुताबिक दिन के 11 बजे वृद्ध की मौत हो गयी. मौत की भी सूचना दोपहर में ही नगर थाना पुलिस को दे दी गयी. बावजूद इसके लावारिस शव को वहां से नहीं हटाया जा सका. जिसकी वजह से लावारिस पशु शव के आसपास मंडराते रहे. जिसे स्थानीय लोग ने बार-बार भगा दे रहे थे, लेकिन कई घंटे विलंब से पहुंचे नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा की यह किसी अज्ञात वृद्ध का शव है जो शायद भिखारी है. आते-जाते लोग इसे चाय और पानी भी पिलाये थे, लेकिन बाद में इसकी मौत हो गयी है. इस मृतक की पहचान नहीं हो पायी है. शायद कहीं और से यहां आया है. नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने कहा की उन्हें इसकी सूचना नहीं थी की यह शव कही घंटे से यहां पड़ा हुआ है. उन्होंने कहा की जैसे ही उन्हें शव के मिलने की सूचना मिली है. वे मौके पर पहुंचकर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज रहे हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement